Kota News: युवक का मुंह कालाकर दो लड़कियों ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल, लड़के पर है इस बात का आरोप
Rajasthan News: वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़कियों में से एक ने युवक पर छेड़खानी का केस कराया था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे जेल भेजा था. वह हाल में ही जेल से छूटकर आया था.

Kota Crime News: ग्रामीण क्षेत्र के कैथून इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़कियां एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रही हैं. युवक का मुंह काला किया हुआ है.मारपीट करने वाली एक लड़की ने वीडियो में नजर आ रहे युवक के खिलाफ कुन्हाडी थाने में छेड़छाड का मामला दर्ज कराया हुआ है.लेकिन जिस तरह से युवक के साथ कृत्य किया गया वह अमानवीय है.पुलिस ने अब इस मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है.
कहां का है यह मामला
इस मामले को आठ दिन पुराना बताया जा रहा है.पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार मारू ने बताया कि जुगराज और गोलू निवासी दुलेट थाना कनवास के रहने वाले हैं. वो कोटा में रहता है. शंकरपुरा की लड़की भी कोटा में ही रहती है.23 अप्रैल को जुगराज पुलिस थाना कैथून में आया था. उसने एक परिवाद दिया कि उसका भाई गोलू शंकरपुरा तेजपुरा अपनी ननिहाल में आया हुआ था. वहां पर उसके साथ लड़की के पिता और उनके घर वालों ने मारपीट की है.इस पर पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया तो पता चला कि कुन्हाडी पुलिस थाने में गोलू और उसके भाई जुगराज के खिलाफ उस परिवार की लड़की ने छेड़छाड़ और धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है.इस पर वह फरार चल रहे थे.
क्या कहना है पुलिस का
कुन्हाडी पुलिस थाने में इन दोनों के खिलाफ मार्च में मुकदमा दर्ज किया गया था.उसी समय से दोनों को पुलिस तलाश कर रही थी.युवती के परिवार के सदस्यों ने कुन्हाडी पुलिस को फोन कर बुला लिया.जहां कैथून पुलिस ने गोलू के मारपीट की शिकायत पर उस समय मेडिकल करवाकर कुन्हाडी पुलिस को सौंप दिया था.पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. अदालत ने उनको जेल भेज दिया था. इसके बाद वह अब जेल से रिहा हो गए हैं. उस समय किसी ने वीडियो बना लिया था. वही वीडियो शनिवार को वायरल किया गया. इस मामले में गंभीरता से लेते हुए लडकी और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























