Rajasthan Election 2023: खालिस्तान मामले में नाराज दिखे सुखजिंदर सिंह रंधावा, बोले- 'पीएम मोदी सिखों को कर रहे बदनाम'
Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने आगे कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी भी बीजेपी के प्रधानमंत्री थे, लेकिन वो भारत की बात करते थे. प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है.

Sukhjinder Singh Randhawa on PM Modi: कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर सिखों को बदनाम करने का आरोप लगाया है. रविवार को जयपुर में पीसीसी (PCC) वॉर रूम में मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा- 'पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले मुसलमानों को बदनाम किया और अब सिखों को बदनाम कर रहे हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक कहां जाएंगे?'
खालिस्तान के मुद्दे पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा- 'जो विषय पंजाब में आतंकवाद के समय अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं बना, उसे प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने किया अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र
कनाडा के साथ भारत के चल रहे विवाद पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने आगे कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी भी बीजेपी के प्रधानमंत्री थे, लेकिन वो भारत की बात करते थे. प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है. उन्हें देश के लिए बोलना चाहिए.' रंधावा ने कहा, चुनाव होते हैं तो पीएम राजस्थान आकर बोलते हैं. अगर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, तो क्या उन्हें मध्य प्रदेश में यह नजर नहीं आता? जो हमारे नागरिक नहीं हैं, उन्हें खालिस्तानी कहकर पीएम पंजाबियों पर सवाल उठा रहे हैं.'
'क्या पीएम हमें बदनाम करना चाहते हैं?'- सुखजिंदर रंधावा
सुखजिंदर रंधावा ने कहा, 'प्रधानमंत्री को देश को जोड़ने की बात करनी चाहिए न कि हिंदुओं और सिखों को बांटने की. ऐसा कहकर प्रधानमंत्री सिखों की अखंडता पर बोल रहे हैं. आज भी जब पाकिस्तान से लड़ते हुए कोई शहीद होता है तो सबसे पहले किसी पंजाबी का शव आता है, क्या पंजाबी देशभक्त नहीं हैं? प्रधानमंत्री मोदी इस बारे में क्यों नहीं बोलते? क्या पीएम हमें बदनाम करना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: पीएम मोदी ने किया 'राजस्थान की त्रिशक्ति' का जिक्र, चुनाव से पहले मेवाड़ को साधने की कोशिश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























