सिरोही सड़क घोटाला: BJP नेता पर निजी फार्म हाउस तक सड़क बनाने का आरोप, जांच की मांग
Sirohi News: सिरोही जिले में वित्त आयोग फंड में BJP नेता दलीप मंदानी पर 34 लाख का घोटाले का आरोप. BJP फॉर्म हाउस तक बनी सड़क पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आराेप में दोषियों पर कार्रवाई की मांग.

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिला परिषद में राज्य वित्त आयोग मद से स्वीकृत एक सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. यह मामला "सैंया भए कोतवाल तो अब डर कहें का" कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है.
आरोप है कि 1 जनवरी को स्वीकृत 34.59 लाख की लागत से पेचका से खेतलाजी मंदिर तक सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य दरअसल बीजेपी जिला परिषद सदस्य दिलीप सिंह मांडानी के निजी फार्म हाउस तक पहुंचने के लिए करवाया गया, जबकि यह क्षेत्र न तो आबादी में आता है, न ही किसी ढाणी या मजरे को जोड़ता है.
राज्य सरकार के पंचायती राज सचिव को शिकायत सौंपी थी
पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा ने 12 मई को पत्र प्रेषित कर इस कार्य के खिलाफ राज्य सरकार के पंचायती राज सचिव को शिकायत सौंपी. शिकायत में कहा गया कि यह कार्य गलत खसरा नंबर (234, 237) पर करवाया गया, जबकि स्वीकृति खसरा संख्या 239 के लिए दी गई थी. उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करवाने की मांग की.
अधिशासी अभियंता राजीव छाजेड़ को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है कि बिना सही तकनीकी जांच और साइट निरीक्षण के यह कार्य कैसे स्वीकृत हुआ. तहसीलदार शिवगंज की रिपोर्ट के अनुसार, यह सड़क निर्माण कुल आठ खसरों में हुआ जिनमें से कोई भी आबादी क्षेत्र में नहीं आता. इसमें तीन खातेदारी भूमि (निजी), एक वेरा भूमि तथा एक खसरा फार्म हाउस मार्ग को जाता है, जिससे स्पष्ट है कि कार्य सरकारी नियमों के विरुद्ध किया गया.
अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक लोढ़ा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है और इस पर प्राथमिकी दर्ज कर जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से अपील की है कि 6 जून को सिरोही दौरे के दौरान इस मुद्दे पर संज्ञान लें, ताकि भविष्य में ऐसी अनियमितताओं की पुनरावृत्ति न हो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















