अब 7 घंटे नहीं हो सकेंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन, इस समय तक बंद रहेंगे मंदिर के कपाट
Khatu Shyam Mandir Darshan: सीकर के खाटू श्याम मंदिर में हर शनिवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक पट बंद रहेंगे. यह निर्णय भीड़ नियंत्रण और मंदिर कर्मचारियों को आराम देने के लिए लिया गया है.

राजस्थान के सीकर जिले में प्रमुख खाटू श्याम जी के दरबार में दर्शन को लेकर नई गाइडलाइन जारी हुई है. अब सात घंटे तक बाबा खाटू श्याम के दीदार नहीं हो सकेंगे. श्याम भक्तों के लिए जरूरी सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि अब से हर शनिवार को रात 10.00 बजे से लेकर सुबह 5.00 बजे तक खाटूश्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे.
दर्शन के समय को लेकर किया गया यह कदम मंदिर की व्यवस्थित कार्य प्रणाली और श्याम भक्तों की सुविधा को आगे रखकर उठाया गया है.
भीड़ नियंत्रित करने और स्टाफ को आराम देने के लिए कदम
खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से बताया गया है कि मंदिर में भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने और मंदिर परिसर में कार्यरत स्टाफ को आराम देने के लिए यह कोशिश शुरू की जा रही है. सभी श्याम भक्तों से निवेदन किया गया है कि इस निर्धारित समय पर दर्शन करने को नहीं आएं.
खाटू श्याम की पुरानी परंपरा रहेगी बरकरार
श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. तो अब से खाटू श्याम जी के मंदिर के पट हर शनिवार रात 10:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 5:00 बजे तक बंद रहेंगे.
छुट्टी वाले दिन भारी भीड़
शनिवार-रविवार समेत छुट्टी वाले अन्य दिनों में बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होती है. त्योहारों और खास मौके पर तो मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं होती. औसत आंकड़ा निकाला जाए तो करीब एक लाख भक्त यहां रोजाना दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर ट्रस्ट के लिए भीड़ को कंट्रोल करना बड़ी चुनौती बन जाता है.
खाटू श्याम को श्रीकृष्ण ने दिया था नाम
मान्यता है कि महाभारत के युद्ध से पहले भगवान श्रीकृष्ण ने घटोत्कच के बेटे बर्बरीक को अपनी शीश दान में देने को कहा था. साथ ही आशीर्वाद दिया था कि तुम्हे मेरे नाम से ही कलियुग में पूजा जाएगा. इसके बाद से ही राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम के मंदिर में भक्तों का तांता लगता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















