रविंद्र भाटी ने हरियाणा CM नायब सिंह सैनी की शान में पढ़े कसीदे, कहा- 'आपने राजपूत समाज को...'
Ravindra Singh Bhati News: महाराणा प्रताप जयंती के समारोह के दौरान रविंद्र भाटी ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने हमेशा राजपूत समाज को प्यार दिया है. मुझे उम्मीद है कि आगे भी आप मजबूत कदम उठाएंगे.

Ravindra Singh Bhati On CM Nayab Singh Saini: राजस्थान के बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी गुरुवार (29 मई) को हरियाणा के करनाल में महाराणा प्रताप जयंती के समारोह में भाग लेने पहुंचे. इस कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि सीएम सैनी ने राजपूत समाज को बहुत प्यार दिया है.
मुझे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ बैठने का मौका मिला. आजतक मैंने आपकी तारीफ ही सुनी थी. मैं जब भी किसी कार्यक्रम में गया आपको हमेशा तस्वीर में मुस्कुराते हुए देखा. आप एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. जिस तरह हमेशा आपने राजपूत समाज को प्यार दिया है. मुझे उम्मीद है कि आगे भी आप उनके लिए मजबूत कदम उठाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कार्यक्रम में भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर भी बयान दिया.
देश के हर कोने में नाम, हर दिल में स्थान; मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी की नायाब मुस्कान है उनकी पहचान!@NayabSainiBJP pic.twitter.com/qnlJbPxIqD
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) May 29, 2025
महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुए सीएम सैनी
वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज ऐतिहासिक शहर असंध के सालवन गांव में आयोजित राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शामिल हुआ, यह मेरे लिए बहुत ही गर्व और सम्मान का विषय है."
राजपूत समाज के लिए की कई घोषणाएं
उन्होंने आगे लिखा, "महाराणा प्रताप केवल एक नाम नहीं, बल्कि स्वाभिमान, शौर्य, त्याग और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का जीवंत प्रतीक है. उनका सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति और धर्म की रक्षा के लिए अंतिम श्वास तक संघर्ष की प्रेरणा देता है. इस समारोह के अवसर पर असंध विधानसभा के विकास और राजपूत समाज के लिए अनेक घोषणाएं की."
Source: IOCL
























