राजस्थान में थोड़ी राहत! कई हिस्सों में बादल छाए रहने का अनुमान, कहां-कहां होगी हल्की बारिश?
Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे.

Udaipur Weather Update: राजस्थान के अनेक भागों में अगले कुछ दिन बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के अनुसार राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 31 मार्च से तीन अप्रैल तक बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं इसके बाद चार से पांच दिन में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कहां-कहां होगी हल्की बारिश?
राजस्थान के कुछ शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर-कोटा संभाग में दो अप्रैल और जयपुर, अजमेर एवं कोटा संभाग में तीन अप्रैल को कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.
आने वाले दिन में कितना चढ़ेगा पारा?
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी चार से पांच दिन में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसी तरह तीन से चार अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जो सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सीकर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि मौसम में होने वाले बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, वैसे गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है, कई शहरों में बीते दिनों तापमान में तेजी देखने को मिली थी. धूप तेज निकल रही थी, लेकिन मार्च के अंतिम दो और अप्रैल के शुरुआती तीन दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसके बाद तापमान में 4-6 डिग्री तक बढ़ोत्तरी की संभावना है.
इसे भी पढ़ें: शॉट सर्किट से घर में लगी आग, मदद के लिए चिल्लाता रह गया दिव्यांग, जिंदा जलकर दर्दनाक मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















