Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में इस दिन से शुरू होगा बारिश का दूसरा दौर, जानें- आज कहां-कहां होगी बरसेंगे बादल
Rajasthan Weather Update Today: जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है.
Rajasthan Weather Report Today 20 july 2022: राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी है. मौसम केंद्र जयपुर (Mausam Kendra Jaiupur) के मुताबिक बुधवार को कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़ जिलों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा झालावाड़, जयपुर (उत्तर) , टोंक, झुंझुनू, चूरू, सीकर (उत्तर), दौसा,अलवर और भरतपुर जिलों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है.
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर. एस. शर्मा के मुताबिक राजस्थान में ऊपरी स्तरों पर एक नया परिसंचरण तंत्र बन रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा. यह बारिश का दूसरा दौर होगा. इसकी शुरूआत 22 जुलाई से हो जाएगी और तीन से चार दिन तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इस बीच 21 जुलाई को बारिश को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
सबसे ज्यादा यहां हुई बारिश
इससे पहले पिछले 24 घंटों में सिरोही, अजमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, राजसमंद और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है. सिरोही जिले में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू सिरोही में 145 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुई है. दूसरी तरफ राज्य के अधिकतर शहरों में वायु प्रदूषण सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहेगा?
जयपुर मौसम
जयपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 दर्ज किया गया है.
जोधपुर मौसम
जोधपुर में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, 24 घंटों में मिले 180 नए मरीज
उदयपुर मौसम
उदयपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंधी और बारिश का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 33 है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
कोटा मौसम
कोटा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी आंधी और बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 59 है.
बाड़मेर मौसम
बाड़मेर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 12 है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत ने वायरल वीडियो को लेकर सीएम अशोक गहलोत पर बोला हमला, लगाया बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















