Rajasthan: उदयपुर के 2 मेडिकल कॉलेज की फीस हुई निर्धारित, वैभव गालरिया ने जारी किया आदेश
Udaipur News: उदयपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. अमेरिकन और अनंता मेडिकल कॉलेज की गठित कमेटी ने की अब मेडिकल कॉलेज की फीस निर्धारित कर दी है.

Udaipur Medical College Fees: मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए सभी जानते हैं कि स्टूडेंट की कितनी होड़ मची रहती है. शिकायतें भी मिलती रहती हैं कि निजी मेडिकल कॉलेज द्वारा डोनेशन लेकर प्रवेश किया जाता है. ऐसे में शुल्क निर्धारण समिति की तरफ से शुल्क निर्धारित की जाती है. इसी समिति ने राजसमंद जिले के अनन्ता इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर और अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर की फीस निर्धारित की गई है. इसको लेकर फीस निर्धारण समिति के सदस्य सचिव और शासन प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने आदेश जारी किया है.
इस आदेश में गालरिया ने लिखा कि, "उच्चतम न्यायालय द्वारा इस्लामिक एकेडमी ऑफ एज्यूकेशन बनाम कर्नाटक राज्य में दिये गये निर्णय के अनुसरण में राजस्थान हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस एस.एन. भार्गव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय शुल्क निर्धारण समिति द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसार अनन्ता इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेन्टर, राजसमंद एवं अमेरिकन इंटरनेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज एण्ड रिसर्च सेन्टर, उदयपुर की एम.बी.बी.एस. तथा पी.जी. (क्लीनिकल) पाठ्यक्रम हेतु शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में अध्ययन के लिए शुल्क निर्धारित की है."
वहीं जब इसे लेकर जानकारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दोनों हॉस्पिटल राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ (आएयूएचएस) साइंस एफिलेटेड है. इसी कारण हर साल आरयूएचएस से एफिलेटेड सभी कॉलेज का समिति द्वारा शुल्क निर्धारित की जाती है. शुल्क निर्धारण में नियम भी जारी किए जाते हैं.
जानिए यह हैं नियम
हॉस्टल चार्जेज में विद्युत, जल, सिक्योरिटी, इंटरनेट, स्पोर्ट्स तथा भोजन (1 BHK अपार्टमेंट के अतिरिक्त) आदि सम्मिलित है. इसके साथ ही उक्त कॉलेज औपचारिक अथवा अनौपचारिक रूप से उपरोक्त शुल्क के अलावा किसी भी अन्य तरह का शुल्क तथा विकास शुल्क लैबोरेट्री शुल्क, अस्पताल शुल्क, डोनेशन आदि नकद या अन्य किसी भी स्वरूप में छात्रों से वसूल नहीं करेंगे. वहीं कॉलेज उक्त निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त कोई शुल्क अथवा राशि वसूल करते है तो वह केपिटेशन शुल्क की परिभाषा में माना जायेगा और तद्नुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा उक्त फीस शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रभावी है. आगामी शैक्षणिक सत्र में 5 प्रतिशत की वृद्धि कोई अन्य आदेश न होने की स्थिति में लागू होगी.
यह होगी फीस
एक साल और एक छात्र के लिए एमबीबीएस की फीस 18 लाख रुपये और पीजी (क्लिनिकल) के 31 लाख रुपये
हॉस्टल चार्ज में एक साल और एक छात्र के लिए शेयरिंग रूम 2 लाख रुपये, सिंगल रूम 3.50 लाख रुपये, 1 BHK अपार्टमेंट 4 लाख रुपये
प्रवेश, परीक्षा, लाइब्रेरी और अन्य चार्ज के 35 हजार रुपये, इसके साथ ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 10 हजार रुपये देने होंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















