एक्सप्लोरर
Rajasthan Tirth Yatra Yojana: राजस्थान में ट्रेन और फ्लाइट से नि:शुल्क कर सकते हैं तीर्थ यात्रा, जल्द करें आवेदन
Rajasthan Tirth Yatra Yojana: राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य राज्य के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन में एक बार तीर्थ यात्रा के लिए सहायता प्रदान करना है.
(देवस्थान विभाग की तरफ से हुई है तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत, प्रतीकात्मक तस्वीर)
Rajasthan Tirth Yatra Yojana: राजस्थान (Rajasthan) के देवस्थान विभाग (Devasthan Department) की तरफ से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की गई है. इसमें 60 साल से ज्यादा आयु सीमा वाले बुजुर्ग नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे. बड़ी बात यह है कि रेल के साथ हवाई यात्रा भी कर पाएंगे. इसके लिए 16 जून से आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 10 जुलाई तक होंगे. इसके बाद लॉटरी के आधार पर यात्रियों का चयन किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य राजस्थान के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों (60 साल या अधिक आयु के व्यक्ति) को उनके जीवन में एक बार देश या बाहर स्थित अलग-अलग तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने के लिए राजकीय सुविधा और सहायता प्रदान करना है.
इन स्थानों के लिए हो रही तीर्थ यात्रा
रेल से
द्वारकापुरी- सोमनाथ, रामेश्वरम मदुरई, जगन्नाथपुरी, तिरुपति, वैष्णो देवी-अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा- वृंदावन, सम्मेद शिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर, गंगासागर (कोलकत्ता), कामाख्या (गुवाहाटी), हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ, वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु).
हवाई जहाज से
पशुपतिनाथ-काठमांडू (नेपाल)
यात्रा के लिए यह है पात्रता
- राजस्थान का मूल निवासी हो
- उम्र 60 साल से अधिक हो
- आयकरदाता न हो
- पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया हो
- यात्रा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम हो
- कोरोना की दोनों डोज लगी हो.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आवेदन देवस्थान विभाग के पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक और उसके साथ जाने वाले सहायक या पति-पत्नि दोनों के पास आधार कार्ड अवश्य होना चाहिए.
- आवेदन पत्र में अपनी पसंद के तीन तीर्थ स्थल वरीयता क्रम में डालना होगा.
- आवेदन के बाद उसकी प्रिंटेड कॉपी सुविधा के लिए रख लें.
नोट: आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ही आधार के लिए पंजीयन का काम पूरा कर लें. इससे आवेदक को फोटो और दस्तावेज अपलोड करने या दूसरी विवरण भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी. ज्यादा जानकारी देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















