Rajasthan Politics: पायलट समर्थक MLA गावड़िया ने धर्मेंद्र राठौड़ को बताया दलाल और कागजी नेता, कहा- कांग्रेस को पहुंचा रहे नुकसान
Rajasthan Politics: रामनिवास गावड़िया का कहना है कि पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ कांग्रेस से दगा कर बीजेपी के कार्यक्रमों में जा रहे हैं, वह पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) में सत्ता वापसी का सपना संजोए बैठी कांग्रेस पार्टी (Congress) में सियासी बवाल थम नहीं रहा है. आपसी गुटबाजी दिनोंदिन चरम पर पहुंच रही है. आलम यह है कि पार्टी के मंत्री और विधायक ही आपस में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और अपने साथियों को ही कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इस वजह से सूबे में पार्टी की छवि भी खराब होती दिख रही है.
सचिन पायलट (Sachin Pilot) समर्थक कहलाने वाले परबतसर से कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया (Ramnivas Gawriya) ने एबीपी न्यूज से बातचीत में पर्यटन निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) पर कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. गावड़िया ने कहा कि राठौड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यक्रमों में जा रहे हैं. इन्हें बीजेपी और कांग्रेस से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ अपने फायदे के लिए दलाली करनी है.
गावड़िया ने धर्मेंद्र राठौड़ को चापलूस भी बताया है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली हाई कमान तक यह बात पहुंचाएंगे कि चप्पल जूते उठाकर सेवा चाकरी करने वाले को RTDC चेयरमैन तो बना दिया गया, लेकिन वो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. किसी भी सूरत में पार्टी का नुकसान होता नहीं देख सकते.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस में खींचतान पर बोले RLP नेता हनुमान बेनीवाल, 'अलग पार्टी बना लें सचिन पायलट'
'कार्यक्रम राजनीतिक नहीं, सामाजिक था'
विधायक के आरोप पर RTDC चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि उन्होंने जिस कार्यक्रम में शिरकत की, वह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं, सामाजिक था. परबतसर में राजपूत समाज की ओर से दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सामाजिक कार्यक्रम में तो हर पार्टी से जुड़ा समाज का सदस्य आता है. वो किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो सकता है. सामाजिक कार्यक्रम को लेकर राजनीति करना गलत है.
धरी रह गई आलाकमान की एडवाइजरी
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के दौरान राजस्थान में गहलोत और पायलट गुट के नेता एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे थे. इस बीच बीते 29 सितंबर को पार्टी आलाकमान ने बयानबाजी रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की थी. सभी नेताओं को चेतावनी दी गई थी कि अगर किसी ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. लेकिन एक महीना बीत जाने के बावजूद इस चेतावनी का पार्टी नेताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है और पार्टी की एडवाइजरी धरी की धरी रह गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























