Rajasthan Political Crisis Highlights: राजस्थान के सियासी घटनाक्रम पर सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष ने मांगी लिखित रिपोर्ट
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के विधायकों इस्तीफा देने की बात कह दी है. वह स्पीकर सीपी जोशी के घर इस्तीफा देने पहुंच गए हैं.

Background
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है. इतना ही नहीं राजस्थान कांग्रेस (Congress) में बड़ी बगावत नजर आ रही है, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) गुट के विधायक इस्तीफा देने के लिए स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) के घर पहुंच गए हैं. अब सीएम अशोक गहलोत के समर्थन में कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे रहे हैं, उन्हें सचिन पायलट का नाम सीएम पद के लिए मंजूर नहीं है. वहीं कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि, "सभी विधायक गुस्से में हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. विधायक इस बात से खफा हैं कि सीएम अशोक गहलोत उनसे सलाह किए बिना कैसे फैसला ले सकते हैं. सीएम गहलोत विधायकों की सलाह पर ध्यान दें. हमारे साथ 92 विधायक हैं.
इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा 100 से अधिक विधायक एक तरफ हैं और 10-15 विधायक एक तरफ हैं. 10-15 विधायकों की बात सुनी जाएगी और बाकी की नहीं. पार्टी हमारी नहीं सुनती, अपने आप फैसले हो जाते हैं. सरकार नहीं गिरी है, हमारे परिवार के मुखिया(अशोक गहलोत) हमारी बात सुनेंगे तो नाराजगी दूर हो जाएगी. लोकतंत्र संख्या बल से चलता है, राजस्थान के विधायक जिसके साथ होंगे नेता वही होगा.
कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री आवास पहुंचे; सचिन पायलट भी वहां मौजूद हैंं. गहलोत गुट के विधायकों की बस स्पीकर सीपी जोशी के घर जा रही है. मतलब साफ है कि विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत गुट का विधायक कोई शामिल होने नहीं जा रहा है.
Rajasthan Politics: कौन होगा राजस्थान का अगला सीएम? सियासी हलचल के बीच अशोक गहलोत ने बताया
राजस्थान में राजनीतिक नियुक्ति
सियासी उठापटक के बीच राजस्थान में राजनीतिक नियुक्ति हुई है. संगीता बेनीवाल को फिर से राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग का अध्यक्ष बनया गया है.
शांति धारीवाल का बिना नाम लिए पायलट पर निशाना
राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने कहा, "राजस्थान के MLA गद्दारों को पुरस्कृत करना बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे व्यक्ति को CM बनाने के लिए एक महासचिव खुद प्रचार कर रहे हैं, ऐसे में ज़ाहिर तौर पर MLA को नाराज़ होना ही था. मेरे पास नाराज़ MLA के फोन आए. हम 34 दिन (2020) तक होटलों में इकट्ठा हुए थे आप उनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री बनाओ. सोनिया जी जिसे कहेंगी उसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























