जूते के गोदाम में आग बुझाने पहुंची थी पुलिस, पटाखे और विस्फोटक सामग्री का जखीरा देख उड़ गए होश
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में सोडियम नाइट्राइट का जखीरा बरामद किया है. आरोप है कि युवक ने बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री अपने गोदाम में भंडारण कर रखा था.

Rajasthan Police: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में एक जूते के गोदाम में भीषण आग लग गई. 12 दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं पास ही के एक गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट का जखीरा देख मौके पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए.
पुलिस ने भारी मात्रा में सोडियम नाइट्राइट का जखीरा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री अपने गोदाम में भंडारण कर रखा था.
पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की उदयमंदिर पुलिस टीम ने गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट का जखीरा बरामद किया है. आरोप यह है कि आरोपी ने बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री अपने गोदाम में भंडारण करके रखी हुई थी. उदयमंदिर पुलिस थाना प्रभारी सीताराम खोजा के नेतृत्व वाली टीम ने इस कार्रवाई के दौरान लगभग 760 किलो पटाखे बरामद किए हैं.
इसके अलावा गोदाम में 70 बैग सोडियम नाइट्राइट के बरामद किए हैं जिसमें प्रत्येक का वजन 50 किलो है यानी 3500 किलो सोडियम नाइट्राइट पुलिस ने बरामद किया है.इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी यासीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. यासीन अंसारी से पुलिस पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यासीन ने इस विस्फोटक सामग्री रखने को लेकर किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं ले रखा है ऐसे में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल के जोधपुर के अंसल प्लाजा के पीछे गली में एक जूते के गोदाम में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था मौके पर दमकल के साथ पुलिस भी पहुंची गोदाम में आग बुझाने के बाद जब पड़ोस के गोदाम से धुआं उठने लगा तो पुलिस ने इस गोदाम में भी आग लगने के अंदेशे के कारण उसे खुलवाया तो पुलिस हैरान रह गई दरअसल इस गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे और सोडियम नाइट्राइट का भंडारण करके रखा हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सीजफायर के बाद लौटी रौनक, जयपुर से जैसलमेर तक बढ़ी टूरिस्ट की भीड़
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























