राजस्थान पुलिस का खुलासा, पोर्टेबल सोनोग्राफी से लिंग निर्धारण करने वाला अंतर्राष्ट्रीय गिरोह पकड़ा गया
Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस ने पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन के ज़रिए लिंग निर्धारण करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के अमिताभ भादुरी को गिरफ्तार किया.

Rajasthan News: राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम से जुड़ी पुलिस ने पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन के जरिए गर्भावस्था में लिंग निर्धारण को सार्वजनिक करने वाले इंटरनेशनल गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी और इसके गिरोह के लोग विदेशों से पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन मंगाकर उसे भारत में अलग-अलग जगहों पर लाखों रुपये की कीमत में बेचते थे. गिरफ्तार किया गया शख्स पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है. 45 साल के इस आरोपी का नाम अमिताभ भादुरी है.
राजस्थान पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज में की है. दिलचस्प यह है कि पुलिस के जाल में फंसे आरोपी ने गिरफ्तारी से कुछ देर पहले बंगाल से जयपुर पहुंचने के बाद गिरोह के सरगना को मैसेज कर अपने बारे में कहा था कि डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है.
पीसीपीएनडीटी के एडिशनल एसपी डॉ. हेमंत जाखड़ के मुताबिक इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने के लिए टीम पिछले दो महीने से रेकी कर रही थी.
फिल्मी अंदाज में आरोपी को किया गया गिरफ्तार
नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर डॉ. अमित यादव के मुताबिक, टीम ने डॉक्टर बनकर गिरोह के एक सदस्य को बंगाल से जयपुर बुलाया. मशीन खरीदने के एवज में एडवांस रकम का भुगतान किया और फिर फिल्मी अंदाज में एक आरोपी की गिरफ्तारी की. आरोपी ने गिरफ्तारी से पहले अपने गैंग के लीडर को मैसेज कर कहा था कि पूरी सतर्कता बरत रहा है. वैसे भी डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन है.
अफसरों का कहना है कि राजस्थान पुलिस अब गिरोह से जुड़े हुए तमाम लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों की पुलिस को भी इस पूरे रैकेट की जानकारी देकर उनसे भी कार्रवाई करने की अपेक्षा की गई है. अफसरों के मुताबिक विदेश निर्मित इस पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का बेचान करने वाले गिरोह में कई अन्य लोगों के लिप्त होने की आशंका है, जिस पर टीम गंभीरता से आगे बढ़ रही है.
सवा छह लाख रुपये में तय किया मशीन का सौदा
इस केस के खुलासे में शामिल अफसरों का कहना है कि गिरोह से संपर्क होने के बाद सामने आया कि पोर्टेबल मशीन 7 से 10 लाख रुपये के बीच देश के विभिन्न राज्यों में बेची जा रही थी. सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने हुगली निवासी अमिताभ भादुरी से संपर्क साधा और पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन का सौदा सवा छह लाख रुपये में तय किया. इस दलाल ने कुछ रुपये एडवांस ऑनलाइन मंगवाए और बाकी मशीन की डिलीवरी के समय देना तय हुआ. इसके बाद दलाल मशीन लेकर जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और स्टेशन के ही प्रतीक्षालय में रुका.
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमिताभ भादुरी यह मशीन लाइफ प्लस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के डॉ. आदित्य मुरारका से लेकर अलग-अलग जगहों पर बेचने के लिए जाता है.गहन पूछताछ के बाद टीम ने अमिताभ को हिरासत में लिया.साथ ही तत्काल संबंधित थानों और प्रशासन को सूचना देते हुए कंपनी एवं अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया ताकि इस अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा जा सके और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को संपूर्ण देश में रोका जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















