Rajasthan News Live: नासिर-जुनैद की पत्नी समेत हर बच्चे को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये, CM अशोक गहलोत ने किया एलान
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
Rajasthan News Today: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में की गई घोषणाओं को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है. दरअसल सीएम गहलोत ने बजट में एलान किया था कि प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज की बसों में लगने वाले किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. वहीं अब उन्होंने घोषणा की है कि 1 अप्रैल से महिलाओं को आधा किराया ही देना होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "महिलाओं का सम्मान व उनके जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 1 अप्रैल से राजस्थान में महिलाओं का रोडवेज किराया तो आधा होगा ही साथ विशेष श्रेणी की बसों में जारी 30% किराए की छूट भी बरकरार रहेगी. ये फैसले प्रदेश की बेटियों, बहनों व माताओं को समर्पित हैं."
इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में जनता के लिए 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी है. फ्री बिजली का दायरा अब 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है. यानी 100 यूनिट तक मीटिर रीडिंग आने पर आपको बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा.
भर्ती परीक्षाएं भी निशुल्क
राजस्थान में सभी प्रवेश परीक्षाएं फ्री कर दी गई हैं. अब नौकरी के लिए सभी एंट्रेंस एग्जाम का रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर दिया गया है. बेरोजगार युवाओं के लिए ये सरकार की तरफ से बड़ी सौगात है.
छात्रों के लिए फ्री बस सर्विस
कांग्रेस सरकार के इस बजट में एलान किया गया है कि हायर एजुकेशन के स्टूडेंट्स के लिए घर से कॉलेज तक का सफर मुफ्त होगा. 75 किलोमीटर तक रोडवेज बस के सफर के लिए छात्रों को टिकट नहीं लेना होगा.
छात्राओं को फ्री स्कूटी
राजस्थान सरकार अभी तक कालीबाई भील और देवनारायण योजना के तहत में छात्राओं को 20 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जा रही हैं. अब नए बजट में ये संख्या बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई है.
एक करोड़ परिवार को मुफ्त राशन
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 'नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट' के तहत एक करोड़ परिवार को फ्री राशन देने का एलान किया है. इसमें नमक, चीनी, दाल, चावल और राशन का और सामान भी शामिल होगा. वहीं, अन्नपूर्णा फूड राशन किट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, खाद्य तेल और गर्म मसाले भी मिलेंगे.
ये चीजें होंगी सस्ती
इसके अलावा, कुछ योजनाओं के तहत राजस्थान सरकार ने कई चीजों के दाम भी कम कर दिए हैं. जैसे 76 लाख परिवारों को अब केवल 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं, महिलाओं के लिए बस में सफर करना अब सस्ता होने वाला है क्योंकि रोडवेज बस के टिकट में उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा, सीएम गहलोत का बड़ा एलान यह भी है कि कैलादेवी, रामदेवरा, अजमेर दरगाह, पुष्कर, खाटू श्याम, बेणेश्वर धाम,बीकानेर मुकाम धाम के लक्खी मेलों में रोडवेज बसों से जाने पर श्रद्वालुओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान सरकार की कैबिनेट में हुए कई बड़े फैसले, 35 प्रस्तावों को मिला अनुमोदन
राजस्थान में भरे जाएं थर्ड ग्रेड टीचर्स के 39 हजार पद
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि रीट परीक्षा का परिणाम आते ही काउन्सलिंग के बाद राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचरों के सभी 39 हजार रिक्त पदों को भरा जाएगा.
हर बच्चे को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये
भरतपुर के रहने वाले नासिर और जुनैद की पत्नी समेत हर बच्चे को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. घाटमीका में आज सीएम अशोक गहलोत ने इसका एलान किया.
Source: IOCL























