Rajasthan News Live: बीजेपी को राजस्थान में हराने के लिए कांग्रेस का प्लान, जानें क्या बोले सचिन पायलट
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.

Background
राजस्थान में शनिवार को कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच शुरू हुई REET Mains 2023 की परीक्षा रविवार को भी जारी रहेगी. शनिवार को पुलिस ने जोधपुर के एक मैरेज गार्डन पर दबिश देकर 29 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया. उनके पास से 300 प्रश्नों का एक पीडीएफ भी बरामद किया गया है. पुलिस मूल प्रश्नपत्र से इनका मिलान कर रही है.पकड़े गए लोगों में 19 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. वहीं शनिवारी को दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में भी कई लोगों को पकड़ा गया है.
REET परीक्षा का कार्यक्रम क्या है
शनिवार से शुरू हुई परीक्षा एक मार्च तक जारी रहेगी.यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. सुबह की पारी साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पारी दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जा रही है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) REET 2023 भर्ती के कुल 48 हजार पदों के लिए इस परिक्षा का आयोजन कर रहा है.इसमें 21 हजार पद प्राथमिक और 27 हजार पद उच्च प्राथमिक के हैं.
कल की परीक्षा के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि पेपर लीक अब राजस्थान के सिस्टम का हिस्सा बन गया है.शेखावत ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक एंबुलेंस का फोटो साझा करते हुए कहा कि दो दिन पहले की इस तस्वीर में एंबुलेंस में लेटी एक बहन,जो अपने बच्चे को जन्म देने के बाद रीट की परीक्षा देने बड़ी उम्मीद से गई थी, इसी तरह हजारों अभ्यर्थी तमाम दुख-तकलीफों और आर्थिक-शारीरिक परेशानियों से जूझते हुए भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं,लेकिन सीएम को यह दिखाई नहीं देता. पेपर लीक तो मानो अब राजस्थान के सिस्टम का हिस्सा बन गया है.
जुनैद-नासिर हत्याकांड
वहीं जुनैद-नासिर हत्याकांड की जांच कर रही राजस्थान पुलिस ने उस कार को बरामद किया है, जिसमें उन्हें मारपीट कर घुमाया गया था. यह गाड़ी हरियाणा के जिंद जिला परिषद के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुनैद-नासेर को अगवा करने में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था,वो गाड़ी हरियाणा सरकार के नाम पर रजिस्टर है. कई दूसरे गौ-अपराध में भी इस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरकार की सहमति से बल्कि सरपरस्ती में मुसलमानों को हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पर सीएम गहलोत का ट्वीट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ''हाथ से हाथ जोड़ो'. असंख्य लहराते हाथों और फहराते ध्वजों ने कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में देश को जोड़ने के संकल्प को मजबूत किया.'
'हाथ से हाथ जोड़ो'
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 26, 2023
असंख्य लहराते हाथों और फहराते ध्वजों ने कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में देश को जोड़ने के संकल्प को मजबूत किया। pic.twitter.com/sH4LlsZkse
सचिन पायलट ने बोले- BJP को एक्सपोज करने के लिए हमें सड़क पर आना होगा
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आखिरी दिन है. ऐसे में जयपुर में बैठे कांग्रेसियों को रायपुर के अधिवेशन से बहुत उम्मीद है. उन्हें लगता है कि अधिवेशन से राजस्थान कांग्रेस का हल निकलेगा. वहीं, इस बीच सचिन पायलट ने एक 51 सेकंड का अपना वीडियो शेयर किया है. उन्होंने एक राजनीतिक संदेश भी दिया है. उन्होंने उस वीडियो में जिन बातों का जिक्र किया है, उसमें राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जरूर असर पड़ेगा. इस अधिवेशन में राजस्थान से कई दिग्गज नेता गए हुए हैं. हालंकि रायपुर में जिन बातों की ओर राजनीतिक हल की तरफ इशारा किया गया था, उन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























