Rajasthan News Highlights: चुनाव से पहले BJP में बड़ा 'खेल', सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान
Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
Rajasthan News Today: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग को पूरा कर दिया. सीएम गहलोत ने हाल ही में राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की. वहीं इस एलान के बाद से ही प्रदेश में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. कई ऐसी जगहे हैं जिन्हें जिला नहीं बनाए जाने पर जनता और जनप्रतिनिधियों में गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी है. तो फलौदी में खुशी का माहौल है.
फलोदी को बनाया गया जिला
वहीं जोधपुर के फलोदी का नाम भी इस 19 जिलों की लिस्ट में शामिल है. फलोदी को जिला बनाने की मांग 1977 में बीजेपी के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत बालकृष्ण थानवी (लालजी थानवी) ने सबसे पहले की थी. इस दौरान कई बार आंदोलन और भूख हड़ताल भी किए गए. बाद में फलोदी को जिला बनाने के आंदोलन की बागडोर बीजेपी विधायक पब्बाराम विश्नोई, प्रकाश छंगाणी, पूर्व विधायक ओम जोशी व अन्य क्षेत्रीय नेता प्रवासी संगठन वह संघर्ष समिति ने आगे बढ़ाया. फलोदी में एशिया का सबसे बड़ा सोलर हब, नमक का उद्योग, सरसो, मूंगफली, अनाज मंडी है. इसके साथ ही फलोदी में बड़े लेवल पर इंडस्ट्रीज स्थित है.
भीनमाल को जिला नहीं बनाने पर रोष
दूसरी तरफ, सांचोर को जिला बनाए जाने के बाद अब भीनमाल के लोगों में इसे जिला नहीं बनाए जाने को लेकर गुस्सा है. भीनमाल में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. भीनमाल की जनता सड़कों पर आ गई. इस विरोध में व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुए दिन भर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस और बीजेपी, पक्ष और विपक्ष के दोनों ही नेता एक मंच पर एक आवाज में भीनमाल को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.
अब 50 जिले और 10 संभाग
बता दें कि 17 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 जिले और 3 नए संभाग बनाने का एलान किया. इसके बाद राजस्थान में अब कुल 50 जिले और 10 संभाग हैं. इनमें कई जिले ऐसे हैं जिनकी लंबे अरसे से सिफारिश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत की नजर पूर्वी राजस्थान पर, कल रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन
युवाओं को मिलेगा रोजगार, दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का किया शुभारंभ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को भरतपुर पहुंचकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले मेगा जॉब फेयर का शुभारम्भ किया. मेगा जॉब फेयर में लगभग 59 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे और लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की सम्भावना है.
'एक कन्हैयालाल तो धोखे से चला गया, अब घर-घर कन्हैया होगा'- धीरेंद्र शास्त्री
उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ. धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी. धर्मसभा को बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया. उन्होंने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की बात कही. साथ ही कहा कि अब हर घर में कन्हैया होगा.
Source: IOCL























