Rajasthan: 'यहां सभी कुंवारों की लिस्ट दे दो शादी करवा दूंगा...', करौली में किरोड़ी लाल मीणा ने किया एलान
Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीणा एक कार्यक्रम में भाग लेने करौली आए थे. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि कुवांरों की लिस्ट दे दो मैं अपने क्षेत्र में उनकी शादी करवा दूंगा.

Rajasthan News: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा करौली के मामचारी गांव में आयोजित पद दंगल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे, जहां उन्होंने राजस्थान सरकार में मंत्री रमेश मीणा का नाम लिए बगैर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने एलान किया कि यहां जितने भी कुंवारे हैं उनकी लिस्ट मुझे दे दो मैं उनकी अपने क्षेत्र में शादी करवा दूंगा.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "मंत्री के भाई ,बहन, बहनोई और दामाद राजस्थान को लूटने में लगे हुए है. इन्होंने पूरे राजस्थान को लूट लिया है." सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने खनन घोटाले को अशोक गहलोत सरकार का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला खनन खोटाला है जो कि 66 हजार करोड़ का घोटाला है.
'तो पूरी हो जाती ERCP योजना'
मीणा ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पर ईआरसीपी योजना को लागू नहीं करने का आरोप लगाते है, अगर खनन घोटाले में से कुछ बचा लेते तो ईआरसीपी की योजना पूरी हो जाती. ईआरसीपी 37 हजार करोड़ की योजना है. अब तक करौली जिले के मामचारी बांध में भी चंबल का पानी आ जाता. पिछली बार विधानसभा चुनाव में यहां पर संघर्ष करने आया था लेकिन यहां के लोगों ने मेरा साथ नहीं दिया."
'कुंवारों की करवा दूंगा शादी'
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि करौली जिले के मामचारी में जितने भी कुंवारे हैं उनकी लिस्ट बनाकर मुझे देदो में अपने क्षेत्र महवा से उनकी शादी करवा दूंगा.वहीं राज्यसभा सांसद के इस एलान की हर तरफ चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















