Udaipur News: उदयपुर में हो रहा ड्रैगन बोट के लिए इंडियन टीम का सलेक्शन, चेकोस्लोवाकिया वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेगी हिस्सा
राजस्थान फेडरेशन ऑफ कयाकिंग एंड कैनोइंग के चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि देशभर से इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 120 प्रतिभागी आए हैं.

Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर जो अपनी खूबसूरती के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, यह तो हम सभी जानते हैं, लेकिन उदयपुर को एक उपलब्धि और हासिल हुई है. यहां बुधवार से ड्रैगन बोट की इंडियन टीम का सिलेक्शन प्रोसेस शुरू हुआ है. यहां से सलेक्शन होने के बाद में चेकोस्लोवाकिया में होने वाली टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. 2 दिन की चयन प्रक्रिया होने के बाद में फेडरेशन की तरफ से इंडिया की टीम बनाई जाएगी.
चयन प्रक्रिया में पहुंचे 120 प्रतिभागी
राजस्थान फेडरेशन ऑफ कयाकिंग एंड कैनोइंग के चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि देशभर से इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 120 प्रतिभागी आए हैं. इन सभी प्रतिभागियों में 80 फीसदी ऐसे हैं जो पहले से नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुके हैं और कई पदक हासिल भी कर चुके हैं.
बनेगी मिक्स टीम
उन्होंने बताया कि इसमें जूनियर सीनियर महिला वर्ग और मिक्स में टीम बनेगी. मिक्स में महिला और पुरुष दोनों शामिल होंगे. संख्या की बात करें तो एक टीम में 12 और एक टीम में 22 सदस्य होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि चेकोस्लोवाकिया में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में 200 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर, और 2000 मीटर की प्रतिस्पर्धा होगी.
'देश में इक्विपमेंट की कमी'
हरियाणा से आए इंटरनेशनल प्लेयर मनजीत सिंह ने बताया कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि अन्य देशों से तुलना करें तो भारत में गेम को लेकर इक्विपमेंट की काफी कमी है. यहां सरकार की तरफ से मदद नहीं मिलती है. मदद होती है वह फेडरेशन की तरफ से ही होती है लेकिन हमें अच्छे क्विपमेंट की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL























