जालोर: 'कोई बात नहीं मेरी जान', मौत के डेढ़ महीने बाद अलमारी से मिला सुसाइड नोट, परिजन आवाक
Rajasthan News: जालोर में युवक की आत्महत्या के डेढ़ माह बाद सुसाइड नोट मिला. पिता ने प्रेमिका पर उकसाने का आरोप लगाया. पुलिस नोट, मोबाइल और हैंडराइटिंग की जांच कर रही है.

जालोर जिले में एक युवक की आत्महत्या के करीब डेढ़ महीने बाद सुसाइड नोट मिलने से हड़कंप मच गया है. दरअसल, सुसाइड नोट युवक के कमरे में रखी अलमारी से बरमाद हुआ है. जिसमें युवक ने प्रेम में धोखा मिलने और मानसिक पीड़ा का उल्लेख करते हुए अपनी प्रेमिका को संबोधित भावुक शब्द लिखे हैं. सुसाइड नोट सामने आने के बाद मृतक के पिता ने प्रेमिका पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार आहोर थाना क्षेत्र के गोदन गांव निवासी सुरेश कुमार (21) पुत्र दूदाराम मेघवाल ने 29 नवंबर 2025 को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. प्रारंभिक जांच में कोई ठोस कारण सामने नहीं आने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उस समय कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. हाल ही में जब परिजन युवक के कमरे की सफाई कर रहे थे, तब अलमारी में रखा एक सुसाइड नोट मिला. जिस पर 29 नवंबर 2025 की तारीख अंकित है.
आत्महत्या से पहले युवक ने लिखा सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि उसने अपनी प्रेमिका को जीवनसाथी मान लिया था और अब किसी और से प्रेम नहीं कर सकता. उसने लिखा कि वह उसका पहला प्यार थी, लेकिन उसने धोखा दे दिया. नोट के अंत में युवक ने 'कोई बात नहीं मेरी जान, अब मैं अलविदा कह रहा हूं' जैसे शब्द लिखते हुए हमेशा के लिए विदा लेने की बात कही है.
सुसाइड नोट लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित पिता
मृतक के पिता दूदाराम मेघवाल सोमवार (12 जनवरी) को सुसाइड नोट लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस को बताया कि सुरेश का करीब 8-9 महीने से आहोर क्षेत्र की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों रिश्तेदार थे, जिस कारण परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया था. पिता का आरोप है कि समझाइश के बावजूद युवती लगातार उनके बेटे को मैसेज भेजती रही. 29 नवंबर को युवती ने जहर की डिब्बी की फोटो और भावुक मैसेज भेजा, जिससे सुरेश को लगा कि वह आत्महत्या करने जा रही है. इसी मानसिक दबाव में आकर उसने खुद जान दे दी.
सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही पुलिस
आहोर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा सुसाइड नोट उपलब्ध कराया गया है. नोट की हैंडराइटिंग की जांच करवाई जा रही है और युवक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. मोबाइल मैसेज, कॉल डिटेल और अन्य तथ्यों की गहन जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़िए- 'पुरानी BJP मर चुकी है, मुंबई को गुजरात में मिलाना चाहती है', उद्धव ठाकरे ने दिया बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























