जालोर के सुकड़ी नदी में 6 युवक की डूबने की आशंका, मौके पर मिली गाड़ी और जूते, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jalore News: जालौर के सायला क्षेत्र की सुकड़ी नदी में 6 युवकों के डूबने की आशंका जताई गई है.इसमें बताया जा रहा है कि युवक गाड़ी से नदी किनारे पहुंचे और बहाव क्षेत्र में उतरने के बाद पानी में बह गए.

राजस्थान के जालौर जिले के सायला उपखंड क्षेत्र के आसाणा सुकड़ी नदी में 6 युवकों नदी में डूबनेकी आशंका जानकारी सामने आई है. इसमें बताया जा रहा है कि 6 युवक गाड़ी से नदी किनारे पहुंचे थे और नीचे उतरे और नदी के बहाव क्षेत्र की और गए पानी के साथ बह गए और उनकी गाड़ी और जूते मौके पर मौजूद हैं.
इसके बाद वहां के लाेंगाें की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर बताया जा रहा है, कि मौके से 6 युवकों के नदी किनारे जूते और एक बोलेरो गाड़ी मिली है, जिसमें मोबाइल भी बताई जा रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी टीम मौके पर पहुंचे पर मामले की जांच शुरू की.
कुछ युवक नदी के पास बोलोरो गाड़ी लेकर गए थे
इस मामले में पुलिस में सिविल डिफेंस टीम में एसडीआरएफ को सूचना दी जिस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया फिलहाल टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर खोजबीन की जा रही है. पुलिस को मिली सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ युवक नदी के पास बोलोरो गाड़ी लेकर आए थे.
इस तरह नदी के बाहर क्षेत्र की और गए और उसके बाद पानी के साथ बह गए. हालांकि कितने युवक थे पर कौन थे, इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है फिलहाल टीम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तलाश की जा रही है.
बाहरी क्षेत्र में पानी के साथ बह गए
जानकारी के अनुसार, सायला एसडीएम सूरजभान ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. इसके साथ एसडीआरएफ एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. इन सभी प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक कुछ युवक पानी के साथ बह गए जिनमें जूते और गाड़ी मौके पर खड़ी है.
SDRF, NDRF रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस मामले में फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितने लोग थे, फिलहाल जांच और खोजबिन जारी है. टीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला सुबह फिर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. फिलहाल टीम की ओर से खोजबीन की जा रही है.
एच.एल. भाटी की रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















