Rajasthan News: रेलवे ने शुरू की कोटा-चौमहला के बीच नई मेमू ट्रेन, किन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी?
Kota News: कोटा में एक और मेमू ट्रेन चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सौगात में मिली मेमू ट्रेन में कुल 8 कोच हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Indian Railway: रेल प्रशासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों की मांग पर गाड़ी सं 06647/06648 कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है. यह नई मेमू ट्रेन कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य नियमित रूप से 14 फरवरी को चौमहला से और 15 फरवरी कोटा से चलेगी.
इस मेमू में कुल 08 कोच होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. नई मेमू ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 06606 उद्घाटन मेमू स्पेशल, कोटा से बुधवार, 14 फरवरी को सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर चौमहला 09:15 बजे पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 06648 कोटा से चौमहला के सुबह 05:45 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर रूकते हुए चौमहला 09:10 बजे पहुंचेगी और वापसी में गाड़ी संख्या 06647 चौमहला से सुबह 09:20 बजे प्रस्थान कर सभी स्टेशनों पर हाल्ट कर दोपहर 12:45 बजे कोटा पहुंचेगी. इस नई मेमू ट्रेन के चलाए जाने से डेली अप डाउन करने वालों को लाभ होगा साथ ही इस रुट पर सफर करने वाले भी लाभांवित होंगे.
यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-चौमहला-कोटा के मध्य डकनिया तलाव, दाढदेवी, अलनिया, रावथा रोड़, दरा, कवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावाड़ रोड़, धुवांखेड़ी, भवानीमंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि स्थानीय यात्रियों को नई मेमू ट्रेन के संचालन से आवागमन में राहत मिलेगी. इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि मेमू ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं आॅनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें.
कोटा में चलती हैं 10 मेमू ट्रेन
कोटा में 10 मेमू ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो मुम्बई लोकल की तर्ज पर चलाई जा रही हैं. मथुरा से रतलाम, यही वापसी में भी आती है, इसके साथ ही कोटा से झालावाड, झालावाड से कोटा, कोटा से नागदा और यही ट्रेन वापसी में है, इसके साथ ही कोटा से बीना और अब कोटा से चोहमला के लिए मेमू टेÑन का संचालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi Chalo Protest: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल का बड़ा दावा, 'चुनाव नजदीक आते ही शुरू किया मार्च, विपक्ष...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























