राजस्थान: हिंदू नाबालिग लड़की को HC ने भेजा बालिका सुधार गृह, पीड़ित परिवार का क्या है आरोप
Rajasthan High Court News: राजस्थान हाई कोर्ट ने दस्तावेज को देखते हुए हिंदू नाबालिग लड़की को बालिका सुधार गृह भेजने का आदेश दिया है. परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान पुलिस ने नाबालिग लड़की को कोर्ट के समक्ष पेश किया. दरअसल यह मामला लव जिहाद और धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है. इसमें नाबालिग लड़की हिंदू और लड़का मुस्लिम है. कोर्ट ने दस्तावेज को देखते हुए लड़की को बालिका सुधार गृह भेजने का आदेश दिया है.
नाबालिग लड़की के माता-पिता का आरोप है कि पिछले तीन महीने से जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट राजीव गांधी नगर थाने की पुलिस हमें चक्कर कटवा रही है. हमारी नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने कारवाई नहीं की. ऐसे में लड़की की मां ने वकील मोतीसिंह राजपुरोहित के जरिए हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पेश की थी. जिस पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को कोर्ट में पेश किया.
पीड़ित परिवार ने पूर्व CM वसुंधरा राजे से लगाई गुहार
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जाकर मुलाकात की. परिजन मजदूरी करने के लिए जोधपुर में रहते है, लेकिन वो मूल रूप से झालावाड़ के रहने वाले हैं. ऐसे में वहां जाकर पूर्व मुख्यमंत्री से संपर्क कर अपनी पीड़ा बताई तो उसके बाद जोधपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. अब परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को बहला फुसला कर निकाह किया गया. जबकि वह अभी तक 17 वर्ष की भी नही है.
हिंदू नाबालिग लड़की को HC ने भेजा बालिका सुधार गृह
ऐसे में कोर्ट के सामने वकील राजपुरोहित ने लव जिहाद और धर्मांतरण का भी जिक्र किया था. कोर्ट ने कहा कि फिलहाल जो दस्तावेज पेश किए गए है. उनकी पड़ताल करने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक चौधरी को निर्देश दिए है. हाइकोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 26 मई तक उसकी उम्र का सत्यापन करवाया जाने के आदेश दिए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























