Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा
वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है, इसके अलावा वीडियो में सालेह मोहम्मद भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस वीडियो से राजस्थान की राजनीति जरूर गरमा गई है.

Rajasthan News: अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद (Saleh Mohammad) का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे यहां की सियासत में हलचल तेज हो गई है. वहीं राजस्थान बीजेपी (BJP) ने सालेह मोहम्मद (Saleh Mohammad) के वीडियो को ट्वीट करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि इस पूरे मामले पर अल्पसंख्यक मामले के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का अभी तक कोई बयान नहीं आया हैं. वहीं जब जैलसमेर पुलिस अधीक्षक (Jailsmer SP) से इस वायरल वीडियो को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.
बीजेपी के ट्वीट से मचा बवाल
राजस्थान बीजेपी ने मंत्री के उस वायरल वीडियो को ट्वीट किया है और मंत्री का इस्तीफा मांगा है. ट्वीट में कहा गया है, 'अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे?'
अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 7, 2022
क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे? pic.twitter.com/aWpeiOKttT
वीडियो में एक लड़की दिखाई दे रही है, इसके अलावा इस वीडियो में सालेह मोहम्मद भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि सालेह मोहम्मद लड़की के साथ हैं या उन्हें इस वीडियो में अलग से डाला गया है. इस बात का साफ-साफ पता नहीं चल रहा है. इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन इस वीडियो से राजस्थान की राजनीति जरूर गरमा गई है.
कौन हैं सालेह मोहम्मद
सालेह मोहम्मद सिंधी मुसलमानों के धर्मगुरु गाजी फकीर के बड़े बेटे हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शैतान सिंह ने कांग्रेस विधायक सालेह मोहम्मद को 34444 वोटों से हरा दिया था. वहीं वर्ष 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सालेह मोहम्मद ने बीजेपी के शैतान सिंह को मामूल 339 मतों से हराया था लेकिन वर्ष 2018 में सालेह मोहम्मद ने बीजेपी के महंत प्रताप सूरी को 872 वोट से हरा दिया था. अब सालहे गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























