एक्सप्लोरर
Rajasthan News: सरकारी स्कूलों के छात्रों को किया जागरूक, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को दिलाई गई इस बात की शपथ
Rajasthan Latest News: स्कूलों के बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाई गई.

स्कूली बच्चों को दिलाई गई ये शपथ
Source : सतपाल सिंह
Bharatpur News: राजस्थान सरकार द्वारा अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अंग दान महा अभियान का शुभारम्भ सीएम मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. उसी क्रम में आज अंगदान के लिए राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों के बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र - छात्राओं को अंगदान करने की शपथ दिलाई गई.
जानकारी के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक ने 2 अगस्त को आदेश जारी करते हुए लिखा है कि प्रदेश के सभी राजकीय और गैर राजकीय सरकारी स्कूलों में 3 अगस्त को बच्चों से अंगदान करने के लिए शपथ दिलाई जाएगी. प्रत्यारोपण के लिए अंगों की कमी देखते हुए बच्चों में अंगदान करने की जागरूकता लाने के लिए सरकार का यह कदम है.
सरकारी स्कूलों में बच्चों ने आज प्रार्थना सभा के बाद उत्साह पूर्ण तरीके से अंगदान करने के लिए प्रतिज्ञा ली गई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुधाबई में भी आज सुबह प्रार्थना सभा के समय कक्षा 9 से 12वीं के छात्र - छात्राओं को अंगदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई है .
क्या कहना है स्कूल प्राचार्य का ?
प्राचार्य डॉ. नीरज कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चों को अंगदान की शपथ दिलाई गई है. भारत में अंगों की काफी जरूरत रहती है जैसे मृत्यु के बाद को अपनी देहदान करता है कोई आंख दान करता है ऐसे ही लोगों को अंगदान के लिए आगे आना चाहिए . सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है सरकार के आदेश पर आज स्कूल के बच्चों को अंगदान करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई जिससे बच्चे अंगदान करने के लिए जागरूक हो सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















