Rajasthan Election: अजमेर में बढ़े मतदान केंद्र, अब 1918 पोलिंग बूथ पर होगी वोटिंग
Ajmer News: कुल वोटिंग सेंटर्स में से पुनर्गठित मतदान केंद्रों की संख्या 194, विभाजित किए गए केंद्रों की संख्या एक और यथावत मतदान केंद्रों की संख्या 1672 रही.

Ajmer News: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग सक्रियता से कार्य कर रहा है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र अपडेट कर बढ़ाए हैं. अब जिले भर में 1918 पोलिंग बूथ पर वोटिंग होगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पहले मतदान केंद्रों को अपडेट किया है. इसके तहत जिले में 16 नए मतदान केंद्र बनाए हैं. साथ ही, 66 मतदान केंद्रों को समाहित किया गया है. वर्तमान में जिले के मतदान केंद्रों की संख्या 1918 हो गई है. पुनर्गठित मतदान केंद्रों की संख्या 194, विभाजित किए गए मतदान केंद्रों की संख्या एक, भवन परिवर्तन के मतदान केंद्रों की संख्या 26 और यथावत मतदान केंद्रों की संख्या 1672 रही.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जोधपुर में बनेगी राजस्थान की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी, 600 करोड़ होगी लागत, जानें क्या होंगे कोर्स
जिले में बढ़ाए गए इतने मतदान केंद्र
पुनर्गठित मतदान केंद्र विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 37, पुष्कर में 15, अजमेर उत्तर में 28, अजमेर दक्षिण में 44, नसीराबाद में 13, ब्यावर में 16, केकड़ी में 24 तथा मसूदा में 18 (विभाजित मतदान केंद्र एक) है. विधानसभा क्षेत्र मसूदा में 6, अजमेर दक्षिण में 5, अजमेर उत्तर में 2 और किशनगढ़, पुष्कर और ब्यावर में एक-एक मतदान केंद्र का नवसृजन किया गया है. समाहित मतदान केंद्रों की संख्या विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 5, पुष्कर में 4, अजमेर उत्तर में 10, अजमेर दक्षिण में 2, नसीराबाद में 7, ब्यावर में 14, मसूदा में 13 तथा केकड़ी में 11 रही.
भवन परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों की संख्या विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 2, अजमेर उत्तर में 7, अजमेर दक्षिण में 4, नसीराबाद में एक, ब्यावर में 9, मसूदा में एक तथा केकड़ी में 2 है. अब विधानसभा क्षेत्र मसूदा में 278, ब्यावर में 271, किशनगढ़ में 265, केकड़ी में 261, पुष्कर में 240, नसीराबाद में 226, अजमेर उत्तर में 193 और अजमेर दक्षिण में 184 मतदान केंद्र होंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















