Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में बढ़ी गलन, इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में दिखी बर्फ की परत, माइनस में पहुंचा पारा
Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में तापमान में गिरावट आई है. सीकर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुं गया है. आने वाले दिनों में शीतलहर तेज होने की चेतावनी जारी की गई है.

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में गलन बढ़ गई है. कुछ जगहों पर माइनस में तापमान जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों में शीतलहर तेज हो सकती है. इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. सीकर में दो दिन से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जयपुर में धूप निकली तो है लेकिन गलन बढ़ गई है.
राजस्थान में एक-दो स्थानों पर अति शीतलहर और कहीं-कहीं शीत लहर दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और निम्नतम न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है.
पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में चेतावनी
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, सिरोही में तीन दिन के लिए शीतलहर की चेतावनी दी है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में चूरू और हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर दो दिन चलेगी. इन क्षेत्रों में सामान्य दिनों में भी बड़ा असर दिख रहा है. यहां पर गर्मी के दिनों में ताममान बहुत अधिक हो जाता है.
माउंट आबू में पारा लुढ़क कर 1.4 डिग्री
इसके अलावा, सिरोही जिले के माउंट आबू में लगातार पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार (12 दिसंबर) को जहां न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री था जो शुक्रवार को यह और गिरकर 1.4 डिग्री हो गया है. वहीं, माउंट आबू के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदू के 3 से 4 डिग्री दर्ज किया गया.
शहर के कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. शहर के पांडव भवन, अधरदेवी आदर क्षेत्र का पारा जमाव बिंदू के निकट तो ढूंढाई, गौमुख के पास और अन्य स्थानों का पारा जमाव बिंदू से भी ज्यादा पारा रिकॉर्ड किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर का न्यूनतम तापमान 1.4 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.
कई जगहों पर दिखी बर्फ की परत
कुछ क्षेत्रों में खेतों में फसलों पर बारीक ओस की बूंदे दिखाई दे रही हैं. दूसरी ओर शहर के पोलो ग्राउंड, मुख्य बाजार, हेटमजी, ओरिया, गुरुशिखर, अचलगढ़ क्षेत्र में जंगली घास पर बर्फ की परत दिख रही है. माउंट आबू पर रात के पारे में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके चलते रात में बाहर खड़ी गाड़ियों की छत और बाहर रखे पानी पर बर्फ की परत देखने को मिली. उत्तरी भारत में बर्फीली हवाओं और बर्फबारी के चलते माउंट आबू शहर में तेज ठंड का असर दिख रहा है.
उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर इसका असर दिखाई दे रहा है. बर्फीली हवाओं ने शहर को ठिठुरा दिया है. पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लोग गर्म कपड़ों और अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं, सर्दी के सितम के चलते लोगों की दिनचर्या में इसका खासा असर पड़ा है.
शीतलहर से बचाव के तरीके
मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी में कहा गया है कि बच्चों, बुजुर्गों को शीतलहर से ज्यादा खतरा है. शीतलहर और पाला फसल, बागवानी प्रभावित हो सकती है. ज्यादा समय तक शीतलहर के चपेट में आने से त्वचा कठोर और सुन्न रह सकती है. शीतलहर से मवेशी को बचाने की सलाह दी गई है. गरम कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
इन संभागों में कोई बदलाव नहीं
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक डॉ राधेश्याम शर्मा के अनुसार मौसम में बदलाव तेजी से हो रहा है. अजमेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग में आने वाले दो दिनों में कोई बदलाव नहीं दिखने वाला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के 74 लाख किसान और पशुपालकों के बैंक खातों में आएंगे करोड़ों रुपये, इनकी भी होगी शुरुआत
Source: IOCL






















