एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान उपचुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, हरियाणा रिजल्ट पर क्या कहा?
Rajasthan News: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर हरियाणा में ठीक से निर्णय लेती तो वहां पर परिणाम कुछ और आता.
Hanuman Beniwal News: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसे लेकर यहां पर सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं, हरियाणा में आए चुनाव परिणाम के बाद से राजस्थान की राजनीति में गर्माहट दिख रही है. अब यहां पर चर्चा हो रही है कि क्या हनुमान बेनीवाल उपचुनाव में कांग्रेस से अधिक सीटें मांगेंगे?
इन सबके बीच नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि अभी सीट शेयर को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके लिए जयपुर में बैठक करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
इन सबके बीच नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि अभी सीट शेयर को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसके लिए जयपुर में बैठक करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर हरियाणा में ठीक से निर्णय लेती तो वहां पर परिणाम कुछ और आता. इसलिए अब यहां पर चीजें प्लान करके की जाएगी.
बेनीवाल ने दिया एक्स पोस्ट का हवाला.@INCIndia @kharge @RahulGandhi @priyankagandhi @kcvenugopalmp https://t.co/BN3AGKNiOl
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 8, 2024
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने अपनी बात साफ कर दी है. यह बात कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी एक्स पोस्ट के माध्यम से बता दी गई है. उन्होंने कहा कि एक्स की पोस्ट में वो सारी बातें हैं जो आगे चलकर तस्वीर साफ होंगी.
यह किया है एक्स पर पोस्ट
बेनीवाल ने एक्स पर लिखा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदारों और विशेषकर एक परिवार के अति- उत्साह और घमंड और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव नही लड़ने के कारण आज वहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से वंचित हो गई. क्योंकि, लोकसभा चुनाव में जब इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा तो एनडीए ने हांफते-हांफते अपनी सरकार केंद्र में बनाई. मगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के साथ कांग्रेस ने रुचि नहीं दिखाई और आज यह परिणाम देखने को मिला.
उन्होंने आगे लिखा कि हरियाणा का किसान, जवान और दलित बीजेपी की नीतियों और शासन के खिलाफ था, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राय और एक साथ होकर चुनाव नहीं लड़ने की वजह से पुन: हरियाणा के किसानों, दलितों और युवाओं को निराशा हाथ लगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion