Rajasthan: BJP ने प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से निकाला, सत्यपाल मलिक और जगदीप धनखड़ हैं वजह?
Rajasthan News: बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया. उन्होंने सत्य पाल मलिक के अंतिम संस्कार में तिरस्कार और भाजपा नेतृत्व की आलोचना की थी.

बीजेपी ने अपने ही प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. जानू के खिलाफ यह कदम उनकी कुछ टिप्पणियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल उठाने की वजह से उठाया गया है. जानू ने बीजेपी सरकार की दिवंगत पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक को लेकर तिरस्कार दिखाए जाने को लेकर कड़ी आलोचना की थी, जिससे पार्टी नाराज हो गई.
जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर उठाए थे सवाल
जानू की परेशानी उस वक्त शुरू हुई जब उन्होंने बीजेपी के झुंझुनू जिला अध्यक्ष हरशिनी कुलहरी की नियुक्ति पर सवाल उठाए. इसके बाद पार्टी ने उन्हें शोकॉस नोटिस जारी किया था, जिसका जानू ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसके अलावा, उन्होंने एक वीडियो में बीजेपी के जाट नेताओं को निशाना बनाया. उन्होंने सत्य पाल मलिक के अंतिम संस्कार में सरकार के तिरस्कार और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर भी सवाल उठाए थे.
जानू ने कहा कि सत्य पाल मलिक के अंतिम संस्कार में जो तिरस्कार दिखाया गया, वह कभी सही नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी के जाट नेता इस पर क्यों चुप हैं, जबकि वे एक ऐसे समुदाय से आते हैं जो अपने सिद्धांतों के लिए हमेशा खड़ा होता है.
जानू ने पार्टी के मौजूदा नेतृत्व की भी कड़ी आलोचना की और कहा कि पुराने बड़े नेताओं को किनारे कर वर्तमान नेतृत्व ने गलत दिशा ले ली है.
जानू ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक विदाई पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनके लिए न तो विदाई भाषण था और न कोई समारोह.
उन्होंने बीजेपी के जाट नेताओं से आग्रह किया कि वे गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठाएं और जनता के बीच लोकप्रिय नेताओं के साथ किए जा रहे अनुचित व्यवहार को न सहें.
बीजेपी ने मामले में दिया जवाब
बीजेपी के राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष अंकुर सिंह लखावत ने निष्कासन का आदेश जारी करते हुए कहा कि जानू ने पार्टी के प्रति अनुशासनहीनता दिखाई और शोकॉस नोटिस का जवाब नहीं दिया. इस कारण जानू को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















