बेचैनी की शिकायत के बाद राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी अस्पताल में भर्ती, बैठक के लिए पहुंचे थे पटना
Vasudev Devnani Heart Attack: एआईपीओसी में भाग लेने पटना आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार तड़के शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Vasudev Devnani: अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार तड़के शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि 85वें एआईपीओसी में शामिल होने आए देवनानी की हालत अब बेहतर है और उन्होंने राजस्थान वापस जाने की इच्छा जताई है.
दिल का दौरा पड़ने की आशंका से इनकार
नंद किशोर यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सुबह बेचैनी महसूस होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अब वह ठीक हैं.’’
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवनानी की इच्छा के अनुसार उन्हें राजस्थान वापस ले जाने की व्यवस्था की जा रही है. बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने हृदयाघात की आशंका से इनकार किया है, लेकिन इसके पहले मीडिया के एक वर्ग द्वारा दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई थी. हालांकि नंद किशोर यादव ने इस तरह की किसी बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि अब वे ठीक महसूस कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने राजस्थान वापस लौटने की इच्छा जताई है.
दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन
वहीं बिहार में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य के विधायी निकायों का योगदान विषय पर दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन किया.
बता दें कि वासुदेव देवनानी भारतीय जनता पार्टी से राजस्थान के अजमेर नॉर्थ से विधायक हैं. देवनानी पहले सिंधी हैं जिन्हें राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर पर कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने चिंता जताई है साथ ही उन्होंने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान भजनलाल शर्मा सरकार का दूसरा बजट होगा पेश, स्वास्थ्य और रोजगार पर होगा पूरा फोकस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























