Rajasthan Election 2023: क्या राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष के बिना ही चुनाव में जाएगी BJP, आखिर क्यों नहीं हो रहा फैसला?
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में BJP के कई वरिष्ठ विधायक हैं, लेकिन किसी ने अभी तक कोई दावा नहीं किया है. समय-समय पर कई नाम सामने आए, लेकिन महज चर्चा में ही रह गए.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव होने में भले ही 10 महीने से कम समय बचा हो, लेकिन यहां की सियासत में रोज नए रंग दिख जाते हैं. फरवरी का महीना लगभग बीत चुका है, लेकिन बीजेपी अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है. सूत्रों की मानें तो इसके लिए कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन फाइनल नाम सामने नहीं आया. पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि दिल्ली से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है, न ही कोई फैसला लिया गया है.
हालांकि, इस बीच कुछ नेता शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में जरूर जुट गए हैं. इसकी तैयारी भी होने लगी है, क्योंकि अब नेताओं को लगने लगा है कि चुनाव में समय कम बचा है. जनता के बीच जाने और पार्टी को अपनी ताकत का अंदाजा लगाने की पूरी कोशिश हो रही है.
फरवरी भी बीता, लेकिन नहीं आए नेता प्रतिपक्ष
राजस्थान के सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि फरवरी बीत गया लेकिन नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रह गई. सभी अब जानना चाह रहे हैं कि आखिर कब नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति या चुनाव होगा. जबकि मार्च में बीजेपी कई बातों को लेकर विधानसभा में मुद्दों को उठाना चाहती है.
जन्मदिन और विधानसभा का घेराव
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहले नेता प्रतिपक्ष भी रह चुकी हैं. उनका चार मार्च को जन्मदिन है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चूरू के सालासर में अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं. क्या यहां से कोई हल निकलने वाला है? वहीं, भाजयुमो जयपुर में चार मार्च को विधानसभा का घेराव करने जा रहा है. बिना नेता प्रतिपक्ष के जहां सदन में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, सदन से बाहर एक ही दिन राजे का जन्मदिन और भाजयुमो का विधानसभा घेराव बहुत कुछ कह रहा है.
अभी कौन है नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में?
राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायक हैं, लेकिन किसी ने अभी तक कोई दावा नहीं किया है. सबने बस चुप्पी साध ली है. वैसे समय-समय पर कई नाम सामने आए, लेकिन महज चर्चा में ही रह गए. उनके नाम पर फैसला न तो पार्टी कर पाई और न ही विधायक. किसी भी नाम पर मुहर लगाना मुश्किल दिख रहा है.
राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए राहत
एक तरफ मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के पास नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है. वहीं, कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर है कि उन्हें सदन में घेरने वाले गुलाब चंद कटारिया अब असम के राज्यपाल बन गए हैं और राजस्थान विधानसभा में नहीं हैं. बीजेपी उनके मुकाबले नेता खोजने की तैयारी में है, लेकिन कोई नाम फाइनल नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में बदलेगा मौसम, इन इलाकों में अगले दो दिनों में हल्की बारिश के आसार
Source: IOCL
























