Rahul Gandhi Rajasthan Visit: राजस्थान में 21 मई को राहुल गांधी का दौरा, गौरव यात्रा में हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 21 मई को राजस्थान दौरे पर रह सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटपुतली में कांग्रेस की ओर से गौरव यात्रा निकाली जा रही है.

Rahul Gandhi Rajasthan Visit: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 21 मई को राजस्थान दौरे पर रह सकते हैं. इसकी संभावनाएं जताई जा रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटपुतली में कांग्रेस की ओर से निकाली जा रही गौरव यात्रा में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी के राजस्थान में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बता दें कि 6 अप्रैल को आजादी की गौरव पैदल यात्रा गुजरात के साबरमती से शुरू होकर 16 अप्रैल को राजस्थान पहुंची. यात्रा का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे.
9 मई को जयपुर में कांग्रेस की गौरव यात्रा
कांग्रेस की आजादी गौरव पैदल यात्रा उदयपुर होते हुए अन्य जिलों में पहुंच रही है. 9 मई को राजधानी जयपुर में गौरव यात्रा प्रवेश करेगी. इसी कड़ी में कोटपुतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है. राहुल गांधी इस सभा को संबोधित कर सकते हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक रोड शो होगा. इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है. शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा. जयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी.
Bikaner Crime: बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, VC की जगह लगाया 'एलियन' का फोटो
गौरव यात्रा बनी BJP पर वार का हथियार
कांग्रेस भले ही गैर राजनीतिक यात्री करार दे रही हो, लेकिन गौरव यात्रा जहां- जहां से निकल रही है, वहां पर कांग्रेस के नेता बीजेपी और केंद्र सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी महंगाई, बोरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध चुके हैं. मुख्यमंत्री खुले मंचों से कई बार केंद्र सरकार पर राज्य सरकार को आर्थिक मदद नहीं करने का आरोप लगा चुके हैं. बता दें कि 6 अप्रैल से गुजरात के साबरमती आश्रम से शुरू हुई आजादी गौरव यात्रा 1 जून को दिल्ली में समाप्त होगी. इससे पहले राजस्थान समेत कई राज्य होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.
Rajasthan News: राजस्थान की मोलेला आर्ट के लिए इंटरप्रिटेशन सेंटर की कवायद, जल्द शुरू होगा काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















