पंजाब में 'विजय' के लिए 20 दिनों से मैदान में डटा रहा राजस्थान बीजेपी का ये नेता, कल है मतदान
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठन दुरुस्त करना, बूथ लेवल पर उतरना, समाजों और संस्थाओं में सामंजस्य बनाकर मजबूत रणनीति बनाई है.

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान बीजेपी के कई दिग्गज नेता पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. कई नेता तो महीनेभर से लगातार काम पर हैं. अब पंजाब में कल 13 लोकसभा सीटों के मतदान होना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कल होशियारपुर में चुनावी सभा की थी.
राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैसंला को इस बार भाजपा ने पिछले एक महीने से पंजाब में डटा रखा है. हालांकि, विजय यूपी में भी कई सभाएं कर चुके हैं. राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद से विजय बैंसला लगातार ने राज्यों में चुनावी सभाएं कर रहे हैं.
विजय राजस्थान में देवली-उनियारा से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि विजय बैंसला ने गुर्जर बाहुल्य सीटों पर कई सभाएं और बैठके की हैं. इसलिए यूपी, पंजाब, हरियाणा की तरफ ही विजय को मैदान में उतारा गया है.
होशियारपुर में क्या है समीकरण?
विजय बताते हैं कि होशियारपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोमप्रकाश की सीट पर पिछले एक महीने से लगा हूं. होशियारपुर लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 1601826 हैं और यहां पर 1963 बूथ बनाये गए हैं. कुल नौ विधानसभा की सीटें आती हैं. श्री हरगोबिंदपुर, बलोत, फगवाड़ा(sc), मुकेरियां, दसुआ,उरमुर टांडा, श्यामचौरासी, होशियरपुर, चब्बेवाल (sc) इन सभी सीटों पर लगातार काम जारी रहा है.
क्या बनाई है रणनीति?
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए संगठन दुरुस्त करना, बूथ लेवल पर उतरना, समाजों और संस्थाओं में सामंजस्य बनाकर मजबूत रणनीति बनाई है. पंजाब के प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सांसद डॉ मनोज राजोरिया होशियारपुर लोकसभा प्रभारी हैं. चूंकि, होशियारपुर लोकसभा के साथ आनंदपुर साहिब लोकसभा में भी काम किया गया. बलाचौर गुर्जर बाहुल विधानसभा सीट है.
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, मेवाड़- वागड़ की चार सीटों पर मतगणना की तैयारी पूरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























