राजस्थान को मोदी कैबिनेट ने दिया तोहफा, कोटा-बूंदी में बनेगा ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट
Kota Bundi Airport: राजस्थान को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. कोटा-बूंदी में नया एयरपोर्ट बनेगा. सरकार का टारगेट है कि इस एयरपोर्ट को दो साल में ऑपरेशनल बनाया जाएगा.

राजस्थान के कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनेगा. मोदी कैबिनेट ने मंगलवार (19 अगस्त) को इसकी मंजूरी दी. इस परियोजना की अनुमानित लागत 1,507 करोड़ रुपये है.
20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा. जो पीक ऑवर में 1000 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा. रनवे 11/29 का होगा. जिसका आकार 3200 मीटर x 45 मीटर होगा.
ए-321 प्रकार के विमान के लिए 07 पार्किंग बे वाले एप्रन का निर्माण किया जाएगा. दो लिंक टैक्सीवे होंगे. एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल), तकनीकी ब्लॉक बनाए जाएंगे. अग्निशमन स्टेशन, कार पार्क और अन्य जुड़े हुए इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा.
एयरपोर्ट के लिए कौन करेगा फंडिंग?
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा परियोजना की फंडिंग भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा किया जाएगा.
मंत्री ने बताया कि हवाईअड्डे के लिए 1,089 एकड़ भूमि राजस्थान सरकार, निःशुल्क उपलब्ध कराएगी और यह हवाईअड्डा हर साल 20 लाख (2 मिलियन) यात्रियों की क्षमता संभाल सकेगा.
कहां पर बनेगा एयरपोर्ट?
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कोटा इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल हब है. देशभर से छात्र और एजुकेशन से जुड़े लोग कोटा जाते हैं. कोटा के लिए अच्छे और मॉडर्न एयरपोर्ट की मांग लंबे समय से हो रही थी. मौजूदा हवाई अड्डा पुराना है और उसका आधुनिकीकरण किया गया है. अब एक ग्रीन फील्ड यानि नया एयरपोर्ट बनेगा. मौजूदा एयरपोर्ट कोटा के बीचों-बीच है. स्टेट हाईवे 70 से जाकर, एनएच 50 और कोटा देवली बाइपास के पास बड़ा सा जगह है, यहीं कोटा बूंदी एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा.
VIDEO | Delhi: Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw), speaking at a Cabinet briefing on the development of a greenfield airport at Kota-Bundi (Rajasthan), says, “Kota is an industrial and educational hub. People from the education sector regularly visit Kota. The… pic.twitter.com/ww3G4QJabh
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2025
बता दें कि कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग करते रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























