कोटा: स्वतंत्रता दिवस से लौट रहे स्कूली बच्चों की वैन दुर्घटनाग्रस्त, 11 घायल, 5 गंभीर
राजस्थान के सांगोद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रही स्कूली बच्चों की वैन की कार से टक्कर में 11 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 5 गंभीर हैं. वैन पलटने से हादसा हुआ.

राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. खानपुर रोड पर जोलपा के पास स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी वैन की सामने से आ रही स्विफ्ट कार से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन सड़क किनारे पलट गई. हादसे में 7 से 15 साल उम्र के 11 बच्चे घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, सभी बच्चे एवरग्रीन स्कूल, सांगोद में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने गांव चतरपुरा लौट रहे थे. वैन जैसे ही जोलपा रोड पर पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई. टक्कर के बाद वैन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकालने में मदद की.
अस्पताल में अफरा-तफरी
सूचना मिलने पर सांगोद थानाधिकारी लाखन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों और वैन चालक को तुरंत सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद 5 बच्चों और चालक को गंभीर चोटों के चलते कोटा रैफर कर दिया गया. बाकी 6 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने कार चालक को पकड़ा
सांगोद थाने के एसएचओ लाखन सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल स्विफ्ट कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि टक्कर लापरवाही या तेज रफ्तार के कारण हुई.
गांव में मातम जैसा माहौल
घटना की खबर लगते ही चतरपुरा गांव में मातम जैसा माहौल हो गया. परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे और बच्चों की सलामती के लिए दुआएं करने लगे. पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























