Kota News: कोटा में सनसनीखेज घटना, महिला वकील पर फायरिंग के बाद शख्स ने खुद को मारी गोली, जांच जारी
Rajasthan News: राजस्थान में महिला वकील पूर्वा शर्मा को गोली मारने के बाद युवक करण गुर्जर ने खुद को भी गोली मार ली. पूर्वा का इलाज जारी है जबकि करण की मौत हो गई. पुलिस कारणों की जांच कर रही है.

राजस्थान के कोटा शहर में एक व्यक्ति का महिला वकील को गोली मारने का मामला सामने आया है. हालांकि यह पता नहीं चला कि उसने वकील को गोली क्यों मारी. महिला वकील को गोली मारने के बाद, उसने स्वयं को भी गोली मार ली, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई. यह पूरा मामला शुक्रवार (11 जुलाई) देर रात का है.
घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, वहां सनसनी फैल गई. आरकेपुरम थाना इलाके में रावतभाटा रोड पर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के ऑफिस के नजदीक पेशे से वकील युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि युवक की मौत हो गई.
युवती पर गोली चलाई और फिर खुदकुशी कर ली
पुलिस का कहना है कि युवक ने पहले युवती पर गोली चलाई और फिर खुदकुशी कर ली. घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को मृतक युवक करण गुर्जर की मां ने दी थी. करण की मां को गोली से घायल हुई महिला वकील पूर्वा शर्मा ने घटनाक्रम के बाद फोन किया था. इसके बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची थी.
आरकेपुरम थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात 9:30 बजे का है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में प्राथमिक तौर पर सामने आया कि अनंतपुरा इलाका निवासी करण गुर्जर की दादाबाड़ी इलाके की पूर्वा शर्मा से कहासुनी हुई. इससे गुस्साए करण ने पूर्वा को गोली मार दी.
मौके पर इनकी स्कूटी व फायर आर्म्स मिला
करण ने पूर्वा को मरा समझकर खुदकुशी कर ली. मौके पर इनकी स्कूटी व फायर आर्म्स मिला. दोनों का काफी रक्त बह गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल ले गए. पूर्वा को भर्ती कर लिया गया, जबकि करण को मृत घोषित कर दिया गया.
करण का शव मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. थानाधिकारी मारू का कहना है कि हमारी प्राथमिकता दोनों का इलाज करवाना था, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि पूर्वा वकालत करती है.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी
पुलिस ने कहा कि पूरा घटनाक्रम क्यों हुआ, इस संबंध में जांच-पड़ताल की जाएगी. कोई अन्य व्यक्ति भी इस दौरान मौजूद था या नहीं, आपस में किस कारण से वहां आए, इनमें क्या संबंध था, और फायर आर्म्स कहां से आया, इन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















