किरोड़ी लाल मीणा से पार्टी नाराज या नोटिस सिर्फ खानापूर्ति? कांग्रेस के दावे से राजस्थान की सियासत गर्म
Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस दिए जाने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि ये बीजेपी का महज दिखावा है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बीजेपी को घेरा है.

Kirodi Lal Meena News: राजस्थान में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. क्योंकि भले ही देर से ही सही लेकिन किरोड़ी लाल मीणा की बयानबाजी पर अंकुश लगाने की कवायद तो बीजेपी ने शुरू तो की. एक साल से ज्यादा अरसे से अपनी ही पार्टी और अपनी ही सरकार को घेर रहे डॉ किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. किरोड़ी मीणा को तीन दिनों के भीतर जवाब देना होगा.
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा को अनुशासनहीनता का नोटिस तो मिल गया लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी या ये नोटिस महज एक खानापूर्ति साबित होगा. खुद किरोड़ी मीणा अपने आप को पार्टी का निष्ठावान सिपाही बताकर तय समय सीमा में जवाब देने की बात कह रहे हैं, लेकिन उनका जवाब क्या होगा?
CM को लेकर दिया बयान?
सच्चाई ये है कि डॉ किरोड़ी ने सरकार और सीएम भजनलाल शर्मा समेत जिस किसी भी मुद्दे पर बगावती तेवर दिखाए वो सब रिकार्ड पर हैं. ये तमाम बातें सार्वजनिक स्थानों पर कही गईं थी, इन सभी के वीडियो भी हैं. ऐसे में किरोड़ी मीणा का ये कह पाना कि उन्होंने ये सब बाते नहीं कहीं थी जरा मुश्किल होगा. किरोड़ी लाल मीणा के ताजा बयान जो उन्होंने जयपुर के आमागढ़ में छह फरवरी को दिया था वो तो सीधे सीधे सीएम और उनके अधीन आने वाले गृह विभाग पर खुला हमला था. ऐसे में अपने बचाव में वो क्या जवाब देंगे ये वो ही बेहतर बता सकते है.
क्या ये कांग्रेस के हमलों से बचने का प्लान?
इस पूरे मामले में देखने वाली बात ये होगी कि क्या वाकई किरोड़ी लाल के खिलाफ कोई कार्रवाई या ये सिर्फ विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के संभावित हमलों से बचने की रणनीति है. ऐसा इसलिए क्योंकि किरोड़ी लाल मीणा को जारी किए गए नोटिस को लेकर कांग्रेस को ऐसा ही लग रहा है कि ये सिर्फ दिखावा मात्र है. नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने अपने सोश्यल मीडिया पर जो बयान पोस्ट किया है उससे साफ है कि कांग्रेस अब सीएम के सदन में जवाब के बिना मानने वाली नहीं है.
'दाल में कुछ काला है'
टीकाराम जूली ने लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस दिया है. 7 फरवरी को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विधानसभा के बाहर मीडिया को बयान देते हैं कि उन्होंने तो किरोड़ी लाल मीणा का ऐसा कोई बयान ही नहीं सुना. आज नोटिस में राठौड़ कहते हैं कि किरोड़ी मीणा का बयान असत्य है. अगर बयान असत्य था तो 7 फरवरी को मुख्यमंत्री ने सदन के पटल पर यह क्यों नहीं कहा कि किरोड़ी मीणा के आरोप असत्य हैं. इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है."
हम सदन नहीं चलने देंगे- कांग्रेस
उन्होंने आगे लिखा, "मुख्यमंत्री जब तक इस विषय में सदन के पटल पर बयान नहीं देंगे, हम सदन नहीं चलने देंगे. बजरी घोटाले के आरोपों के बाद से ही भाजपा किरोड़ी मीणा के पीछे पड़ी हुई है इसलिए ही उनका फोन टैप करवाया जा रहा है जिससे सरकार पता कर सके कि उन तक कौन राज पहुंचा रहा है."
सदन में हंगामे के आसार
कुल मिलाकर ये साफ है कि 19 फरवरी को जिस दिन राजस्थान विधान सभा की कार्यवाही शुरू होगी उस दिन कांग्रेस सदन में हंगामा कर सकती है. कांग्रेस भी शायद यही मान रही है कि नोटिस के जरिए किरोड़ी लाल मीणा मामले पर ठंडे छींटे डालने की कोशिश है ताकि उन्नीस फरवरी को सदन में बजट आसानी से पेश किया जा सके. लेकिन लगता नहीं कि कांग्रेस इस मुद्दे को इतनी आसानी से हाथ से जाने देगी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को मिला BJP का नोटिस तो बोले- 'जैसे ही मुझे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















