जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस पर हादसा, डंपर ने छात्रों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोश
Jodhpur Road Accident: जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे चार बच्चे डंपर की टक्कर से घायल हो गए, जिनमें एक की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में आज स्वतंत्रता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान आज सुबह परेड में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रहे चार बच्चे एक हादसे का शिकार हो गए, जहां पर एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चे गंभीर स्थिति में एमडीएम महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. डंपर ने छात्रों को टक्कर मार दी.
इस घटना के बाद परिजन व क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया. इस दौरान भारी तादाद में महिला व पुरुष सड़कों पर उतर गए और सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं परिवार के लोगों की रो रो के बुरे हाल हो रहे हैं
A school student died in Jodhpur after being hit by a vehicle because the traffic police blocked one way traffic to allow the chief minister's VVIP convoy to pass smoothly. CM was going to attend a program to celebrate the #IndependenceDaypic.twitter.com/YDNfMDP6kI
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) August 15, 2025
मौके पर पहुंचे कई जनप्रतिनिधि
स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने जा रहे स्कूली छात्रों का दल सुबह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की ओर जा रहा था, रास्ते में तेज रफ्तार बजरी से भरे डंपर ने छात्रों को टक्कर मार दी. हालात को देखते हुए भारी पुलिस जाता तैनात किया गया है, वहीं सरकार की ओर से वार्ता के लिए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे हैं. कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच चुके हैं.
12 वर्षीय लोकेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
अन्य तीन छात्र घायल –
प्रदीप (14 वर्ष) – एमडीएम अस्पताल में ऑपरेशन जारी.
महावीर (18 वर्ष) – गंभीर चोटें.
एक अन्य युवक – उपचाराधीन.
प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे और समारोह के चलते शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू थी. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत भारी वाहनों के आवागमन पर रोक थी, बावजूद इसके डंपर शहर के बीच कैसे पहुंचा? घटना ने पुलिस और ट्रैफिक विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं.
घटना से शहर में शोक और आक्रोश का माहौल
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा चूक और ट्रैफिक नियंत्रण में ढिलाई पर नाराजगी जताई. पूरी सरकार जोधपुर में मौजूद थी लेकिन सरकार का कोई रिमाइंडर वह पुलिस परिवार से सुध लेने नहीं पहुंके. दुर्घटना के बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया और मौके से सारे सबूत मिटा दिए गए स्वतंत्रता दिवस जैसे संवेदनशील दिन पर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल. ट्रैफिक प्रबंधन में गंभीर लापरवाही से मासूम की जान गई, वहीं तीन जिंदगियां संकट में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















