जोधपुर में मुस्लिम युवक पर धार्मिक ध्वज के अपमान के आरोप के बाद तनाव, RAC तैनात
Jodhpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में 26 हिंदुओं की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश है. इस बीच जोधपुर में एक मुस्लिम युवक पर भगवा झंडे को अपमानित करने का आरोप लगा है.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगांव के एक रिसॉर्ट में परिवार के साथ आये घूमने फिरने के लिए आये 26 हिन्दू लोगो को आतंकवादियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. जोधपुर में इसी के साथ ही अवंछनीय घटनाएं भी बढ़ने लगी है. शनिवार (26 अप्रैल) को सुबह घोड़ो का चोक क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक पर भगवा झंडे को जमीन पर गिराकर पेर से अपमानित करने की घटना को अंजाम देने का आरोप है.
इसका CCTV वीडियो सामने आने के बाद व्यापारीयो व हिन्दू संगठन आक्रोशित हो गए. व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. आरोपी युवक की दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया. लेकिन आक्रोशित व्यापारी आरोपी की दुकान के बाहर हंगामा करने लगे इस दौरान एक बार पुलिस और व्यापारियों में भी तनातनी हो गई. पुलिस ने व्यापारीयो से समजाइस कर मामला शांत करवाया.
'जानबूझकर भगवा झंडे का किया है अपमान'
मयंक रकावत ने बताया कि आज सुबह जानबूझकर माहौल खराब करने की नीयत से बंगाली शाकिर के यहां काम करने वाले मुस्लिम युवक ने जानबूझकर भगवा झंडे का अपमान किया है. बंगाली शाकिर की गतिविधियां काफी संदिग्ध है. इसको लेकर हमने कई बार पुलिस में भी शिकायत की है. देश की जनता को इस समय एक साथ होकर देश के दुश्मन से लड़ना है. जबकि यह लोग देश में ही माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे देशद्रोही लोगों पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए.
आरोपी युवक गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे हमें सूचना मिली थी कि हिंदू धार्मिक भगवा झंडे को अपमानित करने के लिए पैरों से कुचलने की कोशिश की गई है. जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश है मौके पर भी इकट्ठा हो रही है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही व्यापारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हम इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल करेंगे कि आखिर अपणायत के शहर में माहौल कौन खराब कर रहा है. ऐसा करने वालों पर सत्य कार्रवाई की जाएगी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले इसी क्षेत्र में भारत के मित्र देश इजराइल के राष्ट्रीय ध्वज जूते के निशान के स्टीकर को गटर के ढक्कन पर चिपकाए गए थे. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आगे जांच जारी है. इनके पीछे कौन है उन सब पहलुओं को जांच में रखा जाएगा. जो भी दोषी होंगे उनको कठोर से कठोर सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के इस कदम पर उठाए सवाल, कहा- 'पहलगाम आतंकी हमले की...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























