Rajasthan: हनीट्रैप का शिकार हुए सेना के जवान ने गुप्त सूचनाएं पाकिस्तानी महिला एजेंट को किया लीक, ऐसे हुआ खुलासा
Army Jawan Honey-Trapped: पाकिस्तान की महिला एजेंट ने अपने झूंठे प्रेमजाल में फंसाकर भारतीय सेना के एक जवान को शादी का झांसा देकर हनीट्रैप का शिकार बनाया. इस मामले की जांच में कुछ अहम खुलासे हुए.

Honeytrap Busted In Jodhpur Army Regiment: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सेना (Army) की सवेंदनशील रेजिमेंट में कार्यरत 24 वर्षीय प्रदीप कुमार (Pradeep Kumar) हनीट्रैप का शिकार हुए हैं. दरअसल उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) एक युवती ने उसे अपने झूंठे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और खुद को ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली व बैंगलोर में एमएनएस में पदस्थापित होना बताया. दोनों के बीच व्हाट्सअप चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल होने लगी. इसकी भनक जब स्टेट आईबी को लगी तो प्रदीप कुमार पर निगाह रखी जाने लगी. इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि प्रदीप कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से पीआईओ (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से निरन्तर संपर्क में हैं. सीआईडी इंटेलीजेंस जयपुर द्वारा इस सैन्यकर्मी की गतिविधियों पर लगातार सतत निगरानी शुरू कर दी गई.
इस महिला एजेंट द्वारा आरोपी से दिल्ली आकर मिलने और शादी करने का झांसा देकर आर्मी से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों के फोटोग्राफ्स मांगना शुरू किया गया. जिस पर आरोपी द्वारा हनीट्रैप में फंसकर अपने कार्यालय से सेना से संबंधित गोपनीय दस्तावेजात की फोटो चोरी छिपे अपने मोबाइल से खींचकर व्हाट्सएप के जरिये महिला एजेंट को भेजे गये. खुफिया एजेंसियों की जानकारी में यह आ चुका था कि प्रदीप कुमार महिला एजेंट से सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर संपर्क में हैं और सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा कर रहे हैं. इस सैन्यकर्मी पर कार्रवाई करते हुए 18 मई दोपहर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई.
मामला दर्ज कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार मूल रूप से जनपद रूड़की, उतराखण्ड का रहने वाले हैं और 3 वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. ट्रेनिंग के बाद आरोपी की पोस्टिंग गनर के पद पर हुई थी, जिसके बाद से ही आरोपी का पदस्थापन अति संवेदनशील रेजिमेंट जोधपुर में हुआ था. लगभग 6-7 माह पूर्व आरोपी के मोबाइल फोन पर एक महिला का कॉल आया, जिसके बाद दोनों के बीच वाट्सएप पर चैट, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल द्वारा आपस में बाते होने लगीं. आरोपी के फोन की वास्तविक जांच में उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपी के विरूद्ध शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.
जवान ने पाकिस्तानी महिला एजेंट को दिया अपना नंबर और ओटीपी
प्रदीप ने पूछताछ में बताया महिला मित्र के चाहने पर अपनी स्वंय द्वारा उपयोग में ली जा रही एक सिम के मोबाइल नंबर और वाटस्एप के लिये ओटीपी भी शेयर किये गये ताकि उक्त भारतीय नंबर से पाक महिला एजेंट अन्य किसी नाम से उपयोग कर अन्य लोगों और आर्मी के जवानों को अपना शिकार बना सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























