Jhunjhunu Weather Update: झुंझुनू में जमकर उड़ी धूल और हुई जबरदस्त बारिश, बदला मौसम का मिजाज
Jhunjhunu Weather Update: पिलानी स्थित मौसम केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. बादलों के चलते रविवार को उमस काफी बढ़ गई.

Jhunjhunu Weather Update: राजस्थान (Rajasthan) के झुन्झुनू (Jhunjhunu) में पिछले दो दिनों से मौसम में उलटफेर के कारण गर्मी से राहत मिली है. वहीं सोमवार सुबह 6 बजे के बाद धूल भरी आंधी चली. आसमान में बादल छाए रहने की वजह से मौसम नरम रहा. इससे पहले रविवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी, लेकिन दोपहर के बाद बादल छाने की वजह से तापमान में गिरावट आई औग गर्मी से राहत मिली. यही वजह है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.1 कम 24 डिग्री पर आ गया.
वहीं पिलानी स्थित मौसम केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. बादलों के चलते रविवार को उमस काफी बढ़ गई, दोपहर 3 बजे बाद बादल फिर से आने लगे और शाम तक आसमान काले बादलों से पट गया. साथ ही मौसम सुहाना हो गया. जिले के बगड़ कस्बे में तेज आंधी के बाद बारिश हुई और ओले गिरे. मंडावा में झमाझम बारिश भी हुई. जिले के दूसरे स्थानों पर भी बूंदा-बांदी हुई.
8 बजे तक नहीं हुए सूर्य के दर्शन
इसके अलावा सुल्ताना, बिसाऊ, मंडावा, गांगियासर, नवलगढ़ के साथ अनेक इलाको में हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई. दो दिन से चल रही आंधी और बूंदाबांदी से ठंडी हवाएं चलने के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. सोमवार सुबह भी आंधी और बदलों के कारण मौसम सुहाना होने के साथ ठंडक आई है. इसकी वजह से सूर्य के 8 बजे तक दर्शन नहीं हुए. दूसरी तरफ उदयपुरवाटी के कई इलाकों में रविवार को शाम अचानक तेज आंधी और बारिश आने से लोगों को काफी परेशानी हुई. तेज हवा के चलने से कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई भी बाधित रही.
चारों ओर दिखाई देने लगी धूल ही धूल
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश की संभावना जताई है. मंडावा और बिसाऊ में भी सोमवार को सुबह-सुबह तेज आंधी के कारण चारों ओर धूल ही धूल दिखाई देने लगी. इस धूल भरी आंधी के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज हवा के कारण लोगों के टीनशेड, खेतों की बाड़ उड़ गई. यही नहीं खेतो में लगे सौर ऊर्जा प्लेट को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें-
REET 2022: रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज, इस वेबसाइट से ऐसे करें अप्लाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















