JEE Mains 2023: NTA इतिहास में पहली बार भरे गए JEE Mains के लिए 12 लाख से अधिक फॉर्म, छात्रों के बीच इस बार रहेगा 'टफ कंपीटीशन'
JEE-Mains परीक्षा के अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. बता दें कि एनटीए के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस परीक्षा के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 25 हजार से अधिक हो चुकी है.

JEE Mains Exams 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Mains) अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अप्रैल परीक्षा के लिए 3 लाख 25 हजार नए आवेदन हो चुके हैं, इन स्टूडेंट्स ने पहली बार एक नए कैंडिडेट की भांति अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा (Amit Ahuja) ने बताया कि जेईई मेन- 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 25 हजार से अधिक हो चुकी है क्योंकि पूर्व में जनवरी सेशन के लिए 9 लाख 6 हजार स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है.
एनटीए के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब यूनिक कैंडिडेट (Unique Candidate) की संख्या 12 लाख से अधिक हैं. गत वर्षों में जेईई-मेन परीक्षा देने वाले स्टूडेंट की संख्या 11 लाख तक की थी. ऐसे में इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के मिलने वाले एनआईटी (NIT) और ट्रिपल आईटी (Triple IT) के लिए कंपटीशन अच्छे स्तर का रहने वाला है.
अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के मध्य
जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 12 अप्रैल के मध्य 10 शिफ्टों में सम्पन्न होगी. अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्टूडेंट्स के एडवांस्ड परीक्षा केंद्र (Advanced Exam Centres) मार्च के तीसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे. इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा के लिए गत वर्ष के मुकाबले करीब 1 लाख ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है.
एड्रेस प्रूफ में शामिल किए थे अन्य दस्तावेज
आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान छात्रों को एड्रेस प्रूफ के संबंध में काफी समस्याएं सामने आ रही थीं. लेकिन एनटीए (NTA) ने उसका उपाय करते हुए एड्रेस प्रूफ के तौर पर कई अन्य दस्तावेजों (Address Proof Documents) को मान्य करार दिया था. इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी के अलावा कई अन्य डॉक्यूमेंट्स को शामिल किया गया था. इससे छात्रों को काफी सुविधा हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Liquor Policy: 3 महीने के लिए शराब बेचने का लाइसेंस दे रही सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















