इनफ्लुएंसर भाविका चौधरी को पुलिस रिमांड पर भेजा, बड़े ड्रग्स तस्करी रैकेट का हो सकता है खुलासा
Jalore News: जालौर में 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

Rajasthan News: राजस्थान के जालौर जिले में चितलवाना में गिरफ्तार सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस पूछताछ में ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. उसे 152 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देश पर सिवाड़ा चौकी पुलिस ने कार्रवाई की थी. बाड़मेर पुलिस से मिली सूचना पर जालोर सीमा में नाकेबंदी की गई और गुजरात जा रही रोडवेज बस की तलाशी ली गई. इसी दौरान भाविका के लैपटॉप बैग से 152 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे यह ड्रग्स चांदनी देवी नाम की महिला से मिला था और गुजरात इस ड्रग्स की तस्करी की सप्लाई देनी थी.
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि भाविका का आना-जाना अक्सर गुजरात होता था, जहां उसका पति भी कार्यरत है. पुलिस का मानना है कि यह पहली बार नहीं था जब उसने ड्रग्स की सप्लाई की हो. सोशल मीडिया पर 83 हजार से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली इनफ्लुएंसर द्वारा कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए ड्रग्स तस्करी के रास्ते को अपनाने की बात भी सामने आ रही है.
5 दिन के रिमांड पर
थानाधिकारी सूरजभान सिंह के अनुसार, भंवरी को कोर्ट में पेश कर 18 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस अब कॉल डिटेल्स, इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स की जांच कर रही है ताकि तस्करी से जुड़े अन्य नामों और लोकेशनों की पुष्टि हो सके.
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स की सप्लाई गुजरात में किसे दी जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. आरोपी भंवरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल कॉल डिटेल्स सहित अन्य नेटवर्क को लेकर भी पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.
भाविका चौधरी इंस्टाग्राम पर फैशन, डांस, ट्रैवल और मोटिवेशनल कंटेंट बनाकर पॉपुलर हुई थी, लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल मच गई है. उसके कई वीडियो और तस्वीरें अब वायरल हो रहे हैं, जो पहले मनोरंजन का माध्यम थे, लेकिन अब पुलिस केस अहम भी हिस्सा बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें: Watch: टोल प्लाजा पर कर्मचारी ने कार ड्राइवर के सिर में मारी ईंट, हमले का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















