Rajasthan: जासूसी के आरोप में DRDO गेस्ट हाउस का केयरटेकर गिरफ्तार, सीमा पार भेज रहा था संवेदनशील जानकारी!
Jaisalmer Spy Arrested: जैसलमेर के चांधन क्षेत्र में DRDO गेस्ट हाउस के केयरटेकर महेंद्र सिंह को जासूसी के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों ने हिरासत में लिया. उस पर पाक को सैन्य जानकारी भेजने का शक है.

राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान उत्तराखंड निवासी महेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो DRDO गेस्ट हाउस में संविदा पर केयरटेकर के रूप में कार्यरत था.
आरोप है कि महेंद्र सिंह चोरी छुपे पाकिस्तान के लिए खुफिया एजेंट का काम कर रहा था, और उस पर कई संवेदनशील जानकारी भेजने का गंभीर आरोप है. सुरक्षा एजेंसियों ने उसे देर रात (4 अगस्त) डिटेन कर लिया है.
पोकरण फायरिंग रेंज की जानकारी भेजने का आरोप
बताया जा रहा है कि DRDO गेस्ट हाउस में सैन्य परीक्षणों से जुड़े अधिकारी और वैज्ञानिक रुकते हैं. महेंद्र पर इन अधिकारियों की गतिविधियों और पोकरण फायरिंग रेंज जैसे संवेदनशील स्थलों की जानकारी सीमा पार पाकिस्तान भेजने का आरोप है. जांच एजेंसियों को उसके मोबाइल और चैट्स से जासूसी से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है. लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थीं, और अब जॉइंट इंटरोगेशन के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.
जासूसी से जुड़े सवाल पर आरोपी ने साधी चुप्पी
हिरासत में लेने के बाद जब आरोपी महेंद्र सिंह को एसपी ऑफिस पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था, तब उसने मीडिया के सामने सफाई पेश करते हुए कहा कि वह एक अधिकारी के कहने पर सिर्फ पर्ची देने गया था. हालांकि जब उससे जासूसी से जुड़े सवाल पूछे गए, तो वह चुप्पी साध गया. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही पूछताछ में अब कई अहम जानकारियों के उजागर होने की उम्मीद है.
संवेदनशील है जैसलमेर!
जैसलमेर जिला पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ एक संवेदनशील क्षेत्र है, जहां आए दिन सैन्य गतिविधियां होती रहती हैं. ऐसे में DRDO गेस्ट हाउस में कार्यरत व्यक्ति द्वारा खुफिया जानकारी लीक करने का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत गंभीर है. जैसलमेर पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ से जुड़ी औपचारिक जानकारी साझा कर सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















