जयपुर में पढ़ाई कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत, परिजनों ने सरकार पर लगाए लापरवाही के आरोप
Jaipur News: जयपुर में सांचौर के एक छात्र की स्ट्रीट लाइट पोल में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. बारिश के दौरान पोल में करंट उतर आया था, जिससे विकास की मौत हो गई.

जालौर के सांचौर निवासी एक छात्र की जयपुर में स्ट्रीट लाइट पोल में करंट से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है जिसमें घटना सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर प्रतियोगी छात्र सांचौर निवासी विकास कुमार की मौत हो गई. शहर की सड़क पर घंटे भर पानी में वह अचेत अवस्था में बहता रहा.
सड़क पर पानी बह रहा था शव
जानकारी के अनुसार जयपुर के बजाज नगर में सोमवार शाम 7:00 बजे तेज बरसात के दौरान यह हादसा हुआ जिसमें केंद्रीय विद्यालय के सामने स्ट्रीट लाइट के पोल में उतरे करंट की चपेट में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र विकास आ गया जिसकी करंट लगने से मौत हो गई.
गस्त के दौरान बजाज थाना नगर थाना प्रभारी ने पानी में बहता देखा तो जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को परिजनों ने बजाज नगर थाने में करंट से मौत की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
अस्पताल ले जाते वक्त चल रही थी सांसे
बजाज नगर थाना प्रभारी पूनम कुमारी के अनुसार विकास बिश्नोई (23 वर्ष) निवासी राजीव नगर सांचौर की मौत हो गई. बारिश के दौरान जब वह गस्त पर थीं तभी उसे पानी में बहता देखा गया. उसे पुलिस की गाड़ी में जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया तब तक सांसे चल रही थी लेकिन उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. बताया जा रहा है कि विकास का मोबाइल घटना के दौरान चालू था उस पर एक कॉल आया तब उसकी पहचान हुई.
इधर घटना के बाद जयपुर में पढ़ाई कर रहे विकास की मौत पर गांव में शोक की लहर फैल गई परिजनों का आरोप है कि उनका बच्चा पढ़ाई के लिए जयपुर में रह रहा था लेकिन सरकारी सिस्टम और लापरवाही के चलते सड़क पर पानी के भराव के दौरान स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट दौड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: छतरपुर की केमिस्ट्री प्रोफेसर ममता पाठक को आजीवन कारावास, पति के मर्डर केस की सुनवाई में हुई थी वायरल
Source: IOCL






















