जयपुर के SMS स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल, 5 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, मेल में पाकिस्तान का जिक्र
Sawai Mansingh Stadium Jaipur: जयपुर क्रीड़ा परिषद को मिले धमकी भरे ईमेल लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा.

Jaipur Sawai Mansingh Stadium News: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछले पांच दिनों में स्टेडियम को धमकी भरा ईमेल दूसरी बार आया है. इस बार भी जयपुर क्रीड़ा परिषद को ही सोमवार (12 मई) की सुबह धमकी का ईमेल आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
जयपुर क्रीड़ा परिषद को ईमेल मिलने के बाद स्टेडियम को एक बार फिर से खाली करा कर चेकिंग की जा रही है. सुबह करीब ग्यारह बजे से स्टेडियम में चेकिंग की जारी है. स्टेडियम के एक-एक हिस्से को खंगाला जा रहा है. हालांकि, अभी तक की तलाशी में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
8 मई को मिला था ऐसा ही मेल
सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. क्रीड़ा परिषद के पास आठ मई को भी इसी तरह से धमकी भरा ईमेल आया था. आज आए ईमेल में भी लिखा हुआ है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का बदला लेने के लिए स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा. ठीक यही संदेश आठ मई को भेजे गए ईमेल में भी लिखा हुआ था.
जयपुर मेट्रो को भी बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम के अलावा नौ मई को मेट्रो ट्रेन को उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आया था. इसके बाद मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी. आज धमकी भरा ईमेल आने के बाद पुलिस की टीमें सवाई मान सिंह स्टेडियम में पहुंची. हालांकि, अब तक की तलाशी में कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, फिर भी एहतियातन स्टेडियम को अब भी खंगाला जा रहा है. स्टेडियम में बम डिस्पोजल स्क्वायड समेत पुलिस की कई टीमें अब भी मौजूद हैं.
राजस्थान पुलिस अब लगातार धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है. ईमेल को पाकिस्तान से भेजने का दावा किया गया है. हालांकि पुलिस इस दावे की पड़ताल कर रही है. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच भी होते हैं. आईपीएल का एक मैच अभी यहां होना बाकी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















