जयपुर में तेजाजी मंदिर में मूर्ति को किया खंडित, बजरंग दल और VHP ने किया प्रदर्शन
Jaipur News: टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षत-विक्षत कर दिया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गु्स्सा है.

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (28 मार्च) को देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सेक्टर 3 टोंक रोड स्थित तेजाजी मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समाज में भारी आक्रोश है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया.
वहीं इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "जयपुर के प्रताप नगर में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति को तोड़े जाने की घटना अत्यंत निंदनीय है. जन-भावनाओं और आस्था के साथ इस तरह का खिलवाड़ अस्वीकार्य है."
Jaipur, Rajasthan: Unidentified miscreants vandalized the idol of Tejaji at a temple on Tonk Road, Sector 3. The incident sparked outrage among locals. VHP and Bajrang Dal activists reached the spot. Police are monitoring the situation pic.twitter.com/psKeFHKK2a
— IANS (@ians_india) March 29, 2025
अशोक गहलोत ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आगे लिखा, "सरकार से मांग है कि इस मामले के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी और पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो."
MP हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?
RLP के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ''जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई, मैने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है.''
जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई,मैने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 29, 2025
उन्होंने आगे कहा, ''असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है, लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
ये भी पढ़ें
Rajasthan: राजस्थान में गांव के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















