राजस्थान में एक महीने चलेगा 'ऑपरेशन साइबर शील्ड', लोगों को बताई जाएंगी ये बातें
Jaipur News: देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं. इस बीच साइबर अपराध की घटनाओं को रोकने लिए राजस्थान सरकार एक महीने ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाएगी.

Jaipur News: राजस्थान में पिछले दिनों साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ गई, जिससे निजात पाने और मामलों में कमी लाने के लिए राजस्थान पुलिस एक महीने तक 'ऑपरेशन साइबर शील्ड' चलाएगी. जिसमें लोगों को साइबर अपराध के प्रति जागरूर किया जाएगा और उससे बचने के तरीके बताये जायेंगे. जानकारी के अनुसार प्रदेश में संगठित साइबर समर्थित वित्तीय अपराधों के बुनियादी ढांचों से मुकाबला कर उन्हें ध्वस्त करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा द्वारा अभियान शुरू किया गया है.
डीजीपी उत्कल रंजन साहू के निर्देशन में 31 जनवरी तक यह विशेष साइबर अभियान 'साइबर शील्ड' चलाया जा रहा हैं. डीजी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के आपराधिक ग्राफ को दृष्टिगत रखते हुए एक महीने तक चलने वाले इस विशेष साइबर अभियान के दौरान 7 बिंदु निर्धारित किए गए हैं. जिस पर पूरे माह कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी पुलिस रेंज व जिलों के उच्च अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं पत्राचार के माध्यम से जारी किए जा चुके हैं.
इन सात बिंदुओं पर होगा काम
इस अभियान में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व 1930 की शिकायतों और परिवादों का निस्तारण करना बताया जाएगा. संदिग्ध सिम व आईएमईआई नम्बरों की पहचान कर ब्लॉकिंग की कार्यवाही की जाएगी. साइबर अपराधों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्यवाही करना और साइबर अपराध में वांछित अभियुक्तों, स्टैण्डिंग वारंटों, उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी करनी होगी. गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल हैड़सेटों की बरामदगी कर पीड़ितों को लौटाने और साइबर जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. वहीं साइबर अपराधियों का डेटाबेस तैयार करना भी है.
डीजी ने की अपील
राज्य सरकार एवं राजस्थान पुलिस साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये काम कर रही है. उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध साइबर अपराध से संबंधित गतिविधियों की सूचना मिलने पर वे तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देनी होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























