Jaipur News: बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य पर फूटा छात्राओं का गुस्सा, हिजाब पर टिप्पणी का हो रहा विरोध
Jaipur Girls Students Protest: हवामहल से बीजेपी विधायक के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस मामले में स्कूल छात्राओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार (29 जनवरी) को बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान का विरोध करते हुए छात्राएं सड़कों पर उतर गईं. छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए हवामहल विधानसभा से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की. प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का आरोप है कि स्कूल के एनुअल फंक्शन में स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, जहां उन्होंने हिजाब को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी की.
दरअसल, सोमवार (29 जनवरी) को जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं सड़कों पर उतर हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव किया. थाने का घेराव करते हुए नाराज छात्राओं ने बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं ने आरोप लगाया कि एनुएल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, उन्होंने यहां पर आकर हिजाब को लेकर विवादास्पद बातें कहीं.
बीजेपी विधायक पर छात्राओं ने की कार्रवाई की मांग
छात्राओं के मुताबिक, एनुअल फंक्शन में हवामहल बीजेपी विधायक ने धार्मिक नारे लगवाए, यह हमें कतई मंजूर नहीं है. छात्राओं ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में हिंदू- मुस्लिम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजन और अन्य ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और बालमुकुंद आचार्य पर कार्रवाई की मांग की. छात्राओं ने कहा कि वह इसी को लेकर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ की मांग कर रहे हैं. छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई.
पुलिस छात्राओं को समझाने में जुटी
बीजेपी विधायक के खिलाफ छात्राओं के विरोध को देखते हुए पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मौके पर नाराज छात्राओं को समझाने की कोशिश कर रही है. बता दें, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य अक्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इससे पहले बीते साल दिसंबर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में कोर्ट की दखल के बालमुकुंद आचार्य पर मामला दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: सरकार बदलते ही अधिकारी हुए अलर्ट, संभागीय आयुक्त ने अस्पताल का किया निरीक्षण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















