Rajasthan: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जयपुर से सीधी फ्लाइट, बीकानेर और हिसार पहुंचना हुआ आसान
Rajasthan News: जयपुर से बीकानेर और हिसार के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हुई. एलायंस एयरलाइन की फ्लाइट से यात्रियों को समय की बचत और आरामदायक सफर मिलेगा. इनका टिकट 2300 रुपये तय है.

राजस्थान में पर्यटन सीजन की शुरुआत से पहले यात्रियों के लिए बड़ी सौगात मिली है. अब जयपुर से सीधे बीकानेर और हिसार के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं. इस पहल से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उन्हें आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. एलायंस एयरलाइन की ओर से संचालित यह सेवा प्रदेश के पर्यटन और व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है.
जयपुर से हिसार के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत शुक्रवार (12 सितंबर) से की गई है. यह उड़ान प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होगी. जयपुर एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सुबह 11:10 पर रवाना होगी और दोपहर 12:10 बजे हिसार पहुंचेगी.
वहीं, हिसार से वापसी का समय शाम 4:35 तय किया गया है, जो 6:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस हवाई सेवा से जयपुर और हरियाणा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी और यात्रियों को सड़क और ट्रेन की लंबी यात्रा से राहत मिलेगी.
जयपुर से बीकानेर हवाई यात्रा का क्या है समय?
इससे पहले एलायंस एयरलाइन ने जयपुर से बीकानेर के लिए हवाई सेवा शुरू की थी. यह उड़ान सप्ताह में दो दिन यानी मंगलवार और गुरुवार को संचालित होगी. जयपुर से शाम 4:15 बजे रवाना होने वाली यह फ्लाइट 6:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी तरह बीकानेर से जयपुर आने वाली उड़ान भी निर्धारित समय पर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगी.
नई हवाई सेवा से महज एक घंटे में पूरा होगा सफर
गौरतलब है कि जयपुर से हिसार तक सड़क मार्ग से सफर करीब 350 किलोमीटर लंबा है, जिसे तय करने में कई घंटे लगते हैं. वहीं, ट्रेन से यात्रा करने पर और अधिक समय लगता है. लेकिन अब इस नई हवाई सेवा की वजह से यह दूरी महज एक घंटे में पूरी हो सकेगी. इससे यात्रियों को समय की बचत तो होगी ही, साथ ही आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.
जयपुर-हिसार हवाई सेवा का किराया 2300 रुपये तय
एलायंस एयरलाइन ने जयपुर-हिसार हवाई सेवा का किराया 2300 रुपये तय किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह सेवा राजस्थान और हरियाणा के बीच व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगी. इसके अलावा पर्यटन सीजन में जयपुर, बीकानेर और हिसार आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
प्रदेश को मिलेगी नई उड़ान
जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली ये नई उड़ानें राज्य के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेंगी. इससे प्रदेश के छोटे-बड़े शहर आपस में और जुड़ेंगे तथा पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























