बड़ा खुलासा: पाकिस्तानी यूट्यूबर से कासिम बोला- 'PAK घर जैसा लगता है', भाई अनीस 4 साल से कर रहा था जासूसी
ISI Spy Qasim: ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में कासिम और उसके भाई अनीस को गिरफ्तार किया गया है. कासिम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पाकिस्तान में एक यूट्यूबर को इंटरव्यू दे रहा है.

Accused ISI Spy Qasim: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़े गए राजस्थान के कासिम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जिस आरोपी कासिम को गिरफ्तार किया है, उसका एक वीडियो सामने आया है. कासिब जब दूसरी बार पाकिस्तान गया था, ये वीडियो तब का बताया जा रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी यूट्यूबर को इंटरव्यू दे रहा है.
वीडियो में कासिम ये कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वो दूसरी बार पाकिस्तान आया है और जब भी वो पाकिस्तान आता है तो उसे ऐसा लगता है कि वो अपने घर में ही है. कासिम वीडियो में बता रहा है कि उसकी बुआ का घर पाकिस्तान में है. वह यह भी बोल रहा है कि पाकिस्तान उसे इतना पसंद कि वो 3 महीने में ही दूसरी बार वहां आ गया है.
कासिम का भाई अनीस भी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक कासिम पहलगाम हमले से पहले मार्च में दूसरी बार पाकिस्तान गया था. इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कासिम के भाई अनीस को भी लंबी पूछताछ के बार गिरफ्तार कर लिया है. कासिम से पूछताछ के दौरान उसके भाई अनीस का नाम सामने आया था.
4 साल से जासूसी कर रहा था कासिम का भाई
कासिम ने पूछताछ में बताया था कि जब वह पाकिस्तान गया था तो वहां पर ISI के हैंडलर्स ने उससे कहा था कि तुम्हारा भाई तो पहले से हमारे लिए काम करता है तुम भी हमारे लिए काम करो. इसी वजह से पुलिस ने अनीस को जांच में शामिल किया.
अनीस पिछले 4 साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.
स्पेशल सेल ने अब अनीस के फोन के डेटा को रिट्रीव कराने के लिए लैब में भेजा है ताकि उसकी व्हाट्सएप चैट और अन्य जानकारी निकाली जा सके. साथ ही, ये पता लगाया जा सके कि अनीस ने पाकिस्तान में अपने हैंडलर को क्या-क्या जानकारी भेजी थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















